Pahalgam Attack : कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Attack) में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए हरियाणा के करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का कल जन्मदिन था। ऐसे में उनके जन्मदिन पर परिवार की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान विनय की पत्नी ने एक बयान दिया है जिसकी चर्चा काफी हो रही है। हिमांशी ने पूरे मामले पर हिंदू, मुस्लिम और कश्मीरियों के खिलाफ हो रही नफरत भरी बातों पर आपत्ति जताई है।
Pahalgam Attack में मृतक की पत्नी हिमांशी का बयान
हिमांशी ने पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) के बाद हिंदू-मुस्लिम के नाम पर बयानबाजी करने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा कि, ‘हम नहीं चाहते कि हिंदू मुस्लिम के नाम पर नफरत फैलाई जाए। हम नहीं चाहते कि लोग मुस्लिम और कश्मीरियों के खिलाफ जाएं।
हम ऐसा नहीं चाहते। हम सभी से सिर्फ शांति की अपील करते हैं। हिमांशी ने कहा कि उन्हें भी न्याय चाहिए। विनय के साथ गलत करने वालों को सजा मिलनी चाहिए।’
मुस्लिम और कश्मीरियों से नफरत ना करने की कही बात
पहलगाम हमले में शहीद भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नारवाल की पत्नी हिमांशी को सुनिए
जिसकी दुनिया शादी के महज़ चार दिन में ही उजड़ गई – उस बेटी की सोच के सामने सिर झुकता है
निशब्द हूँ. ईश्वर आपको हौसला और हिम्मत दे pic.twitter.com/NjmHHKlGXa
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 1, 2025
मीडिया ने जब हिमांशी ने कहा कि उनके पति ने देश सेवा का रास्ता चुना है और क्या वह भी इस पर आगे बढ़ेंगी। उन्होंने कहा, ‘मैं बस यही चाहती हूं कि पूरा देश उनके लिए प्रार्थना करे कि वह जहां भी रहें, शांति से रहें। मैं बस यही चाहती हूं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘एक और बात है जो मैं कहना चाहती हूं। किसी के प्रति नफरत नहीं होनी चाहिए। मैं देखती हूं कि लोग मुसलमानों या कश्मीरियों के प्रति नफरत फैला रहे हैं। हम ऐसा नहीं चाहते। हम शांति और सिर्फ शांति चाहते हैं।’
आतंकियों को सजा मिलने के लिए की अपील
विनय को याद करते हुए हिमांशी और उनका परिवार भावुक हो गया। हिमांशी ने कहा कि, ‘हम नहीं चाहते कि किसी के साथ ऐसा हो, जैसा हमारे साथ हुआ है। हम सिर्फ शांति चाहते हैं। आतंकवादियों को सजा मिलनी चाहिए। जिन्होंने पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) में निर्दोष लोगों की हत्या की है।
जिन आतंकियों ने बेगुनाहों की हत्या की है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए। मुसलमानों और कश्मीरियों के खिलाफ नफरत भरे भाषणों पर हिमांशी ने आपत्ति जताई है।’
22 अप्रैल को पहलगाम अटैक में विनय की हुई थी हत्या
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी (Pahalgam Attack) हमले से ठीक एक हफ्ते पहले हिमांशी ने लेफ्टिनेंट नरवाल से शादी की थी। हिमांशी और नरवाल पहलगाम (Pahalgam Attack) में अपने हनीमून पर थे। जब आतंकियों ने नौसेना अधिकारी को बेहद करीब से गोली मार दी। दोनों की बहुत सी फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
यह भी पढ़ें : सभी ने ठहराया लूजर, वही खिलाड़ी बना RCB का सुपरस्टार! हर मैच में गाढ़ रहा जीत का अनोखा निशान!