Vinesh-Phogat-Announced-Her-Retirement-After-Returning-To-Her-Country-Told-Herself-How-Long-Will-She-Continue-Playing

Vinesh Phogat: भारत की अनुभवी महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने ओलंपिक के बाद सन्यास की घोषणा कर दी थी. पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट को खाली हाथ भारत आना पड़ा हैं. वह महिलाओं के 50 किलोग्राम फ्री स्टाइल वर्ग के फाइनल में डिस्क्वालिफाई हो गई थी. विनेश पेरिस से शनिवार को भारत लौटी हैं. भारत वापसी से एक दिन पहले भारतीय रेसलर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने कहा है कि शायद मैं खुद को 2032 तक अलग तरह से देखने की कोशिश करूंगी. विनेश तीसरे ओलंपिक में अपनी किस्मत आजमाती रहीं.

पेरिस ओलंपिक में हारने के बाद झलका विनेश का दर्द

Vinesh Phogat

मेडल मैच के दिन वजन कम करने में असफल रहने के कारण विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को 50 किलोग्राम महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से डिसक्वालीफाई कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने कुश्ती से सन्यास की घोषणा कर दी. विनेश ने इसके बाद खेल कोर्ट में अपील की कि उन्हें ज्वॉइंट रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए. लेकिन खेल पंचाट से भी विनेश को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. उन्होंने विनेश फोगाट की अपील को खारिज कर दिया. विनेश फोगाट ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए काफी बातें कही हैं.

सन्यास कि घोषणा के बाद Vinesh Phogat ने लिया यूटर्न

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vinesh Phogat (@vineshphogat)

उन्होंने (Vinesh Phogat) इस दौरान यह भी लिखा कि कहना तो बहुत कुछ है लेकिन यही चाहती हूं कि हम हारे नहीं, हमारा प्रयास रुका नहीं और हमने समर्पण नहीं किया, लेकिन घड़ी रुक गई और समय नहीं था. उन्होंने आगे लिखा कि मेरे साथ भी यही हुआ. मेरी टीम, मेरे मित्र, भारतीय और मेरे परिवार को ऐसा लगता है कि जिस लक्ष्य के लिए हम काम कर रहे थे और जिसे हासिल करने की हमने योजना बनाई थी, वह अधूरी रह गई, कुछ ना कुछ कमी हमेशा बनी रहेगी और चीजें शायद कभी पहले जैसी नहीं होंगी.’

2032 तक Vinesh Phogat रेसलिंग में आजमाती रहेंगी हाथ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vinesh Phogat (@vineshphogat)

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने आगे लिखा है कि, ‘अलग-अलग माहौल में खुद को 2032 तक का मुकाबला देखने को मिलेगा. क्योंकि मेरे अंदर की लड़ाई और कुश्ती हमेशा बनी रहेगी. मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकती कि भविष्य में मेरे लिए क्या होगा.’ पेरिस में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पदक से हार गई. असल में, विनेश फोगाट फाइनल में पहुंच कर मेडल जीतने वाली थी.

सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर जाहिर किया दर्द

Vinesh Phogat

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) 50 किलो भार के अंतिम वर्ग में शामिल थी. लेकिन 100 ग्राम अधिक वजन के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. हालाँकि, इसके बाद विनेश फोगाट ने कोर्ट का रास्ता चुना था लेकिन वहां भी निराशा हाथ लगी. जब विनेश की अपील खारिज कर दी गई तो इस भारतीय रेसलर का दिल टूट गया. विनेश ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर खुद की एक फोटो शेयर की. पेरिस ओलिंपिक के मैच के दौरान इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपने दर्द को बांटा है.

यह भी पढ़ें : विनेश फोगाट की उम्मीदो पर फिरा पानी, कोर्ट ने अपील की खारिज, अब नहीं मिलेगा कोई भी मेडल