Vinesh Phogat : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को 100 ग्राम अतिरिक्त वजन होने के कारण अयोग्य घोषित करना अभी तक की सबसे निराशाजनक खबर थी लेकिन अब इसी बीच एक ऐसी खबर आ गई है जिसको सुनकर भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के पहलवान सकते में हैं। जी हां, ओलंपिक में कमाल का प्रदर्शन करने के बावजूद फाइनल से पहले ही अयोग्य घोषित होने के कारण विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) पूरी तरह टूट गई हैं और उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है। विनेश ने शोसल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए संन्यास लेने की जानकारी दी।
Vinesh Phogat ने किया संन्यास का ऐलान
पूरी दुनिया को चौंकाते हुए भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat Retirement) ने सन्यास का ऐलान कर दिया है। अपने एक्स हैंडल पर उन्होंने समर्थन करने के लिए सबका आभार प्रकट करते हुए कहा कि वो सभी लोगों की ऋणी रहेंगी। इस दौरान अपने पूरे 24 साल के बेहतरीन करियर का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा की- “अलविदा कुश्ती 2001-2024″। इस दौरान उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए लिखा कि
“मां कुश्ती मुझसे जीत गई और मैं हार गई। मुझे माफ करना। आपका सपना, मेरी हिम्मत टूट चुके हैं। इससे ज्यादा ताकत अब नहीं रही”
बता दें कि ओलंपिक से बाहर होने के बावजूद भारत के कई बड़े नेताओं ने विनेश को चैंपियन बताते हुए उनका हौसला बढ़ाया था। लेकिन शायद विनेश अंदर से काफी टूट चुकी हैं और उन्हें एक गहरा सदमा लगा है जिस कारण उन्होंने कुश्ती को यूं अचानक अलविदा कह दिया है।
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
रजत पदक की मांग पर अड़ी विनेश
बुधवार को विनेश ने खेल पंचाट यानी कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स के सामने ओलंपिक के फाइनल मैच से खुद को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ अपील की और मांग रखी की उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए। इस मामले पर अभी खेल पंचाट का फैसला आना बाकी है। हालांकि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि वजन से जुड़े किसी भी तरह के वर्तमान नियम में कोई बदलाव नहीं होगा।
ऐसे में विनेश की सारी उम्मीदें सिर्फ खेल पंचाट से हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विनेश ने मंगलवार को लगातार तीन मैचों में विरोधी पहलवानों को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन बुधवार सुबह जब उनका वजन मापा गया तो वो 100 ग्राम ज्यादा निकला। इस बढ़े वजन के कारण ही उन्हें डिसक्वालिफाई (Vinesh Phogat Retirement) कर दिया गया था।
विनेश ने पॉलीक्लिनिक में बिताया दिन
ओलंपिक से बाहर होने (Vinesh Phogat Retirement) के बाद चारों और निराशाओं से घिरी हुई विनेश ने अपने दिन का ज्यादातर वक्त खेल गांव के अंदर बने पॉलीक्लिनिक में बिताया। दरअसल वजन कम करने की कोशिस में उनके शरीर में पानी की कमी हो गई थी। वजन कम करने के लिए विनेश ने भूखा रहना, तरल पदार्थों से परहेज करना और पसीना बहाने के लिए पूरी रात को जागना जैसे कई तरह के उपाय किए थे।
लेकिन इनमें से कुछ भी विनेश के काम नहीं आ पाया। उधर सेमीफाइल में विनेश से हारने वाली क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज को फाइल में जगह मिली, जहां उन्हें अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से हार का सामना करना पड़ा।