Vinesh-Phogat-Gets-Gold-Medal-As-Bday-Gift

Vinesh Phogat : पेरिस ओलंपिक विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट को फाइनल से पहले ही डिसक्वालीफाई कर दिया था. क्योंकि मैच से पहले उनका वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम वजन ज्यादा निकला था. जिसके चलते उन्हें फ्फिनल मुकाबला खेलने को भी नहीं मिला था और ना ही कोई मेडल मिला था. लेकिन उनके गांव और उनके फैन्स उन्हें किसी हीरो से कम नहीं मान रहे हैं. उनका पूरे क्षेत्र भर में जमकर स्वागत और अभिनन्दन हो रहा है. वहीं, इस खास मौके पर उन्हें अब गोल्ड भी मिल चुका है।

पेरिस ओलंपिक के बाद Vinesh Phogat ने जीता गोल्ड

Vinesh Phogat

ओलंपिक के फाइनल ना खेलने के बाद भी विनेश को भारत में शानदार प्रोत्साहन मिल रहा है. वहीं नहीं उन्होंने भारत आकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. विनेश (Vinesh Phogat) गोल्ड मेडल की शानदार उपलब्धि हासिल करने में सफल रहीं. विनेश चाहे पेरिस ओलंपिक में तो गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल नहीं कर पाईं लेकिन भारत को गोल्ड से भी नवाजा गया. गोल्ड हासिल करने के बाद विनेश ने कहा कि वह जल्द ही पेरिस ओलिंपिक में अपने साथ क्या हुआ इसके बारे में जानकारी साझा करेगी.

खाप पंचायत ने दिया Vinesh Phogat को गोल्ड मेडल

Vinesh Phogat

दरअसल बता दें कि हरियाणा के जिले की खाप पंचायत ने रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को गोल्ड मेडल से नवाजा. गोदोरे के बोहर गांव स्थित नांदल भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से खाप पंचायत के प्रतिनिधि मौजूद थे. इसमें जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के विभिन्न खापों के ठिकानों के लोग मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने अपने 30वें जन्मदिन पर केक काटा और स्थानीय लोगों के साथ इसे सेलिब्रेट किया था.

30 वें जन्मदिवस के मौके पर विनेश को मिला सम्मान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ABP News (@abpnewstv)

विनेश (Vinesh Phogat) को पेरिस ओलंपिक में तो गोल्ड मेडल नहीं मिला लेकिन सर्व खाप पंचायत ने विनेश फोगाट को उनके बर्थडे पर गोल्ड मेडल से नवाजा है. हरियाणा के रोहतक जिले में विनेश फोगाट के सम्मान में एक सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में सर्व खाप पंचायत ने विनेश को स्वर्ण पदक और पगड़ी पदक से सम्मानित किया. यह गोल्ड मेडल पंचायत ने शुद्ध सोने से बना कर दिया है.

हरियाणा के आयोजित हुआ सम्मान समारोह

Vinesh Phogat

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने सम्मान को पाते हुए कहा कि, ‘जो सम्मान आज मेरे समाज ने मुझे दिया है, वह ओलंपिक में गोल्ड मेडल से कहीं ज्यादा है. मैंने दिए गए सम्मान को कभी कम नहीं होने दिया और अपने समाज का मान-सम्मान हमेशा के लिए ऊपर रखा है. आज मेरे पापा इस दुनिया में नहीं है लेकिन वह भी यह सम्मान देखकर अभूत खुश होंगे. सम्मान समारोह में द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट, विनेश फोगाट कि मां के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे. सम्मान समारोह के संयोजक नांदल खाप के प्रधान नांदल ने सभी खाप मण्डलियों की सहभागिता की और उन्हें धन्यवाद दिया.

विनेश ने सभी के लिए जताया आभार

Vinesh Phogat

पेरिस ओलंपिक में अंतिम निर्णय के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का एलान कर दिया था. विनेश फोगाट भारत वापस लौटीं तो उनका भव्य स्वागत किया गया. दिल्ली हवाईअड्डे से अपने गांव तक वो रोड़ शो करते हुए गई थी. हरियाणा सरकार की ओर से विनेश फोगाट को चैंपियन करार दिया गया. और उन्हें हर वो सम्मान की घोषणा की गई जो उन्हें सिल्वर मेडल दिलाएगा. विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने ओलंपिक संघ से लेकर खेल पंचाट कोर्ट तक की लड़ाई लड़ी थी.

पेरिस में पदक के लिए लड़ी जंग

Vinesh Phogat

विनेश (Vinesh Phogat) के लिए भारत के दिग्गज वकील हरीश साल्वे ने खेल पंचाट कोर्ट में बहस की थी. हालांकि बाद में खेल पंचाट कोर्ट ने विनेश फोगाट की इस अपील को खारिज कर दिया था. विनेश फोगाट ने ओलंपिक में अब तक 3 बार हिस्सा लिया है. उन्होंने 2016, 2020 और 2024 के ओलंपिक में अपनी चुनौती पेश की लेकिन तीन बार वो मेडल नहीं जीत पाई थी. हालांकि विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने अन्य टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार 3 गोल्ड जीते हैं. उन्होंने 2014 ग्लासगो, 2018 गोल्ड कोस्ट और 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में ये मेडल अपने नाम किए थे.

यह भी पढ़ें : Vinesh Phogat का दिल्ली पहुंचने पर हुआ शानदार स्वागत, साक्षी और बजरंग से मिलकर भावुक आईं नजर, गांव में भी होगा जश्न