Vinesh-Phogat-Join-Congress-Party-In-Election

Vinesh Phogat : शंभू सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन को आज पूरे 200 दिन हो गए हैं. इस पर किसान संगठन शंभू सीमा पर विशेष रूप से जुटे हुए हैं. इस दौरान इस इवेंट में ओलंपिक खिलाड़ी विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) भी पहुंची थी. शंभू में हो रहे इस आंदोलन के दौरान विनेश फोगाट ने गंभीर रवैया अपनाने के लिए कहा है. किसान आंदोलन में शनिवार को रेसलर विनेश फोगाट भी शामिल हुए हैं. उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द किसानों की मांग पूरी की जाए ऐसा आग्रह किया है. वहीं उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कोई टिप्पणी नहीं की है. उन्होंने चुनाव लड़ने के सवाल पर ताल ठोक दी है.

किसान आंदोलन में पहुंची Vinesh Phogat

Vinesh Phogat

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने इस दौरान आंदोलन का समर्थन किया है. उन्होंने इस दौरान कहा कि मैं भी एक किसान परिवार से हूं. मुझे पता है कि किसान की एक लड़की होने से पहले मैंने भी खेत में काम किया था. मुझे पता है कि अगर किसान खाना नहीं उगाएंगे तो खिलाड़ियों को कुछ ना खा पाएंगे. सरकार को बड़ा दिल दिखाना चाहिए और किसानों से बात करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि अपना अधिकार हासिल करने के लिए आवाज उठाना कोई गलती नहीं है. यह हर व्यक्ति का अधिकार है. किसान संगठन- भारतीय किसान संघ, क्रांतिकारी गैर-राजनीतिक और किसान श्रमिक मोर्चा के सदस्य ने विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का विशेष रूप से सम्मान किया.

किसानों के लिए शम्भू सीमा पर पहुंची Vinesh Phogat

Vinesh Phogat

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) इसके बाद खानौरी, संगरूर में किसानों के कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव होने हैं जब इसके अंतर्गत उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं इस विषय पर कुछ नहीं बोलूंगी. मैं यहां पर राजनीति की बात नहीं कर सकती हूँ. मैं अपने परिवार के पास हूं. उन्होंने आगे कहा कि मुझे राजनीति का पता नहीं है और मुझे इसके बारे में इतनी जानकारी भी नहीं है. मैं कभी इतना डीप भी नहीं गई हूं. अगर खेलों के बारे में पूछेंगे तो मैं बता सकता हूं, लेकिन इस जगह किसान के बारे में ही बात करूंगी. अगर वो नाराज़ हैं तो उनका प्रभाव भी प्लेयर्स पर होता है.

राजनीति में भी प्रवेश करेगी Vinesh Phogat

Vinesh Phogat

विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कहा कि खाप उनका परिवार है. हमेशा उनका साथ बना रहा है. जब महिला पहलवानों का आंदोलन चल रहा था, तब भी यही लोग साथ थे. आंदोलन के लोग क्रांतिकारी हैं. यहां उन्हें गर्व होता है. जूनियर खिलाड़ी और भी मेडल लेकर आए हैं. खेल में भी आप योगदान दे सकते हैं. बता दें शुक्रवार को विनेश ने प्रियंका गांधी से मुलाकात की है.

जिसके बाद लगातार चर्चा हो रही है कि विनेश कांग्रेस में शामिल होने वाली हैं. जिस पर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की प्रतिक्रिया आई है. बता दें विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव भूपेंद्र सिंह हुडा और उनके परिवार के साथ दिल्ली में उनके आवास पर भी मुलाकात की थी.

विनेश ने किसानों के लिए मांगा न्याय

Vinesh Phogat

वहीं किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने इस मुद्दे पर हा कि आंदोलन को 200 दिन हो गए हैं. हमारे साथ बहुत अन्याय हुआ. हम पर लगाए गए आरोप सब गलत हैं. हमें खालिस्तानी और बहुत कुछ कहा गया. हमारे यहां, धूप, बारिश का सामना और हर बार परेशानी का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें : सांसद बनने के बाद कंगना रनौत हुई बेकाबू, अब खड़ा किया नया हंगामा, गिना दी देश की 3 जातियां, फिर……..