Vinesh Phogat Loves Her In-Laws Very Much, Know Who Else Is In The House

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट, ( Vinesh Phogat ) जो भारतीय कुश्ती की एक प्रमुख खिलाड़ी हैं, अपने खेल करियर के साथ-साथ अपने पारिवारिक रिश्तों को भी बखूबी निभा रही हैं। उनकी शादी वर्ष 2018 में सोमवीर राठी से हुई थी, जो  खुद भी एक पहलवान हैं।

विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) का ससुराल हरियाणा में है, और भारतीय ग्रामीण समाज में बड़े संयुक्त परिवारों की परंपरा के अनुसार, उनके ससुराल में कई रिश्ते होते हैं, जिनमें सास-ससुर, देवर-देवरानी, चाचा-चाची, और अन्य परिवार के सदस्य शामिल होते हैं। आइए जानते हैं उनके ससुराल के परिवार के प्रमुख सदस्यों के बारे में:

Vinesh के परिवार में मुख्य सदस्य

पति ही नहीं, सास-सुसर से लेकर चाची-चाची तक बेहद प्यार करती है विनेश फोगाट, जानिए कौन-कौन है ससुराल में.... 

1. पति – सोमवीर राठी:

पति ही नहीं, सास-सुसर से लेकर चाची-चाची तक बेहद प्यार करती है विनेश फोगाट, जानिए कौन-कौन है ससुराल में.... 

विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) के पति सोमवीर राठी भी एक जाने-माने अंतरराष्ट्रीय पहलवान हैं और उन्होंने भी विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। दोनों की मुलाकात रेलवे में हुई थी। लंबे समय तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद दोनों ने  13 दिसम्बर 2018 को शादी कर ली थी। और दोनों ने एक-दूसरे का खेल करियर में पूरा सहयोग किया है।

2. ससुर:

पति ही नहीं, सास-सुसर से लेकर चाची-चाची तक बेहद प्यार करती है विनेश फोगाट, जानिए कौन-कौन है ससुराल में.... 

विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) के ससुराल में उनके ससुर भी है। बता दें, विनेश के ससुर का नाम उनके व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी जानकारी में स्पष्ट नहीं है, लेकिन उनका परिवार भी पहलवानी और खेलों से गहरा जुड़ा हुआ है, जिससे विनेश को इस क्षेत्र में एक समर्थ परिवार का सहयोग मिलता है।

3. सास:

विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) के ससुराल में उनकी सास भी है। आपको बता दें, विनेश की सास घरेलू महिला हैं और परिवार की परंपराओं को मानने वाली हैं। सास-ससुर दोनों ही विनेश के करियर को लेकर काफी सकारात्मक रहे हैं और उन्होंने उनकी खेल यात्रा में हमेशा उनका समर्थन किया  है।

4. चाची-चाचा:

विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) के ससुराल के विस्तारित परिवार में चाची-चाचा जैसे सदस्य भी हैं जो पारिवारिक जीवन का हिस्सा हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े संयुक्त परिवारों में इन संबंधों का विशेष महत्व होता है, और खेल से जुड़े परिवारों में अक्सर एक-दूसरे का सहयोग और मार्गदर्शन मिलता है। विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) का ससुराल भी खेल की परंपरा से जुड़ा हुआ है, जिससे उन्हें अपने खेल जीवन को संतुलित करने और बढ़ावा देने में मदद मिली है।

गलती से भी मेट्रो में ना देखें ये सीरीज, नहीं तो भरना पड़ेगा बड़ा जुर्माना, सरेआम लोगों को सामने हो जाएगी इज्जत तार-तार