IIT Baba : महाकुंभ से चर्चा में आए आईआईटी बाबा (IIT Baba) अभय सिंह आए दिन मुसीबत में फंसते जा रहे है। सोशल मीडिया पर महाकुंभ में काफी वायरल होने के बाद अब उनकी चमक फीकी पड़ती जा रही है। हाल ही में वह एक नई मुसीबत में फंस चुके है।
दरअसल बाबा ने आरोप लगाया कि शुक्रवार यानि 28 फरवरी को नोएडा में एक निजी न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की गई। इसके बाद आईआईटी बाबा पुलिस चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए।
IIT बाबा के साथ हुई न्यूज चैनल में हुई मारपीट
दरअसल अभय सिंह ने इस पूरी घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। आईआईटी बाबा (IIT Baba) अभय सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर लाइव आकर कहा,
“मुझे डिबेट के लिए बुलाया गया था। इस दौरान बाहर से कुछ भगवाधारी लोग न्यूज रूम में आए और मेरे साथ हाथापाई की। इस दौरान एक व्यक्ति ने मुझे डंडे से भी मारा। इसके बाद मुझे जबरन एक कमरे में बंद कर दिया गया।”
मामले के बाद पुलिस के सामने दिया धरना
View this post on Instagram
वहीं इस घटना के बाद आईआईटी बाबा (IIT Baba) सेक्टर 126 स्थित पुलिस चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए। हालांकि बाद में पुलिस के समझाने के बाद उन्होंने अपना धरना वापस ले लिया। वहीं सेक्टर 126 थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उन्हें समझा दिया गया है और उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
घटना का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि आईआईटी बाबा (IIT Baba) उर्फ अभय सिंह के साथ मारपीट की गई। वीडियो में आईआईटी बाबा चैनल में धरने पर बैठे नजर आ रहे हैं।
IIT बाबा पहले भी हो चुके हैं ट्रोल
आरोप है कि इंटरव्यू के दौरान मौजूद मीडियाकर्मियों ने मेरे साथ बदसलूकी की। इस दौरान कुछ भगवाधारी लोग बाहर से न्यूजरूम में आ गए और मेरे साथ हाथापाई की। मुझे जबरन कमरे में बंद करने की कोशिश की गई।’
हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले उनका (IIT Baba) एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें उनके भारत के हारने के दावा गलत साबित हुआ था। इसके बाद भी उनको (IIT Baba) काफी ट्रोल किया था।
यह भी पढ़ें : 40 करोड़ के बावजूद शहजादियों की तरह रहती हैं कियारा आडवाणी, शौक हैं अंबानियों से भी ऊंचे