Viral-News-After The Honeymoon, The Groom Left The New Bride, So The Wife Sat On A Dharna Against Her In-Laws

Viral News : शादी के मामले इन दिनों सुर्खियों (Viral News) में हैं। कहीं बारात में बवाल हो रहा है तो कहीं पत्नियां अपने पतियों की हत्या कर रही हैं। एक मामले में दुल्हन ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शादी के महज 15 दिन बाद ही अपने पति की हत्या कर दी।

हालांकि अब जो मामला हम बताने जा रहे हैं वह इन सबसे अलग है। जहां एक दुल्हन (Viral News) हनीमून से लौटते ही धरने पर बैठ गई है।

मुजफ्फरनगर में दुल्हन का नया आतंक आया सामने

Viral News

यह मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का है। जहां एक दुल्हन ने अपने ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस उत्पीड़न से तंग आकर नवविवाहिता ने अपने (Viral News) रिश्तेदारों के साथ ससुराल के बाहर टेंट लगा लिया है और धरने पर बैठ गई है।

दुल्हन ने ससुराल वालों के खिलाफ दिया धरना

Viral News

नवविवाहिता का आरोप (Viral News) है कि उसके ससुराल वालों ने 50 लाख रुपए दहेज की मांग की है और जब उसने मांग पूरी नहीं की तो ससुराल वालों ने उसके घर में घुसने पर पाबंदी लगा दी। इसी बात से नाराज शालिनी पहले तो कई घंटों तक ससुराल के गेट पर बैठकर गेट खुलने का इंतजार करती रही और जब ससुराल वालों ने दरवाजा नहीं खोला तो शालिनी ने अपने परिजनों के साथ ससुराल के सामने टेंट लगा दिया और धरने पर बैठ गई।

लगाया दहेज़ का आरोप, दी आत्महत्या की धमकी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by India.Com – Hindi (@indiacomhindi)

नवविवाहिता को धरने पर बैठे हुए 12 घंटे से ज्यादा हो गए हैं। विवाहिता से मिलने पुलिस भी पहुंची, लेकिन कोई हल नहीं निकला। क्योंकि ससुराल वालों ने अभी तक घर का गेट नहीं खोला है। वहीं शालिनी ने परिजनों के साथ आत्महत्या करने की धमकी दी है। शालिनी ने कहा कि अगर कल तक मुझे घर में प्रवेश (Viral News) नहीं दिया गया तो वह अपने परिवार के साथ आत्महत्या कर लेगी।

शालिनी ने बताया कि 12 फरवरी को मेरी शादी हुई थी। इसके बाद हम हनीमून पर गए थे। हनीमून से लौटने के बाद उसे यह कहकर घर भेज दिया कि बहू होली का त्योहार अपने घर में मनाती है। इसके बाद हम तुम्हें ले आएंगे।

फरवरी में शादी के बाद गए थे हनीमून मनाने

Viral News

बुढ़ाना के चांदनी वाला मंदिर भटवाड़ा साउथ मोहल्ला निवासी पवन सिंघल की बेटी शालिनी सिंघल ने बताया कि 12 फरवरी 2025 को उसकी शादी ए2जेड कॉलोनी निवासी वीरेंद्र सिंघल के बेटे प्रणव सिंघल से हुई थी। इसके बाद 15 फरवरी को दोनों हनीमून के लिए बाली गए थे।

दुल्हन का आरोप है कि (Viral News) हनीमून ट्रिप के दौरान पति ने उसे जूस बताकर शराब पिलाई, इसके अलावा दहेज में 50 लाख रुपये की मांग की। 21 फरवरी को दोनों वापस लौटे।

पति ने की थी मायके में 50 लाख दहेज़ की मांग

Viral News

फिर होली के दिन यानी 6 मार्च को ससुराल वालों ने उसे मायके भेज दिया। पति उसे लेने के लिए 26 मार्च को मायके गया और इस दौरान दहेज में 50 लाख रुपए की मांग की। जब (Viral News) लड़की के पिता ने असमर्थता जताई तो वह अपनी पत्नी को वहीं छोड़कर वापस आ गया। विवाद बढ़ने पर महिला अपने परिजनों को बिना बताए ससुराल आ गई। लेकिन ससुराल वालों ने घर का दरवाजा नहीं खोला।

यह बभी पढ़ें : ‘घरेलू मैदान पर….’ जीत के बाद खुशी से झूम उठे कप्तान हार्दिक पांड्या, अश्विनी कुमार को लेकर कही ये बात