Viral News : माना जाता है कि आज के समय में पैसा ही सबकुछ है। लोग पैसा कमाने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं। दिनभर मेहनत करते हैं, रातभर ऑफिस में काम करते हैं। वहीं कुछ (Viral News) लोग बिजनेस में भी हाथ आजमाते हैं और अमीर बनने का सपना देखने लगते हैं। हालांकि अमीर बनना इतना भी आसान नहीं है।
5 शख्स जो रातोंरात बनें अमीर
इसके लिए लोगों को कड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ती है। साथ ही उन्हें अपने दिमाग का भी इस तरह इस्तेमाल करना पड़ता है कि दुनिया को इस बारे में कुछ पता भी ना चले लेकिन क्या हो अगर कोई बिना (Viral News) मेहनत किए रातोंरात अमीर बन जाए और उसके खाते में अरबों रुपये आ जाएं? जी हां, ऐसा ही कुछ इन शख्सों के साथ हुआ है, जिसकी चर्चा अब पूरी दुनिया में हो रही है।
टैक्सी ड्राईवर के खाते में आए 9 हजार करोड़
तमिलनाडु में रहने वाले एक टैक्सी ड्राइवर के बैंक खाते में एक-दो नहीं बल्कि पूरे 9000 करोड़ रुपये आ गए। पलानी के पास निक्करपट्टी गांव के रहने वाले राजकुमार को अपने खाते (Viral News) में करोड़ों रुपये आने की जानकारी मिली तो वह हैरान रह गए। उन्हें 9 सितंबर को दोपहर करीब 3 बजे मैसेज के जरिए खाते में पैसे आने की जानकारी मिली।
मजदूर के खाते में आए 221 करोड़
उत्तर प्रदेश के बस्ती में लालगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले शिवप्रसाद निषाद के घर आयकर विभाग का नोटिस पहुंचने पर हड़कंप मच गया। शिवप्रसाद दिल्ली में पत्थर पॉलिश का काम (Viral News) करते हैं। मजदूर के घर आयकर विभाग का नोटिस पहुंचने पर परिवार के होश उड़ गए। साथ ही उन्हें 20 अक्टूबर तक सभी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। मजदूर के खाते में 221 करोड़ रुपए आ गए थे। लेकिन चंद घंटों बाद मामला हल हुआ था।
चेन्नई के शख्स के पास आए 753 करोड़
करनकोविल निवासी मुहम्मद इदरीस तेनमापेट में एक मेडिकल शॉप में काम करते हैं। 7 अक्टूबर को उन्होंने अपने कोटक महिंद्रा बैंक खाते से 2000 रुपये भेजे थे। जब इदरीस ने (Viral News) अपना बैलेंस चेक करने के लिए बैंक से आए एसएमएस को खोला तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि मैसेज में उनके खाते का बैलेंस 753 करोड़ रुपये बताया गया था। जैसे ही इदरीस ने यह बात बैंक को बताई, बैंक ने उनका खाता फ्रीज कर दिया। अधिकारियों ने यह कहते हुए खाता फ्रीज कर दिया कि तकनीकी खराबी के कारण गलत जमा हुआ है।
मजदूर के खाते में आए 200 करोड़
हरियाणा के एक मजदूर के खाते में 200 करोड़ रुपये आ गए। मामला हरियाणा के दादरी जिले में स्थित बेरला गांव का है। विक्रम नाम के मजदूर के बैंक खाते में अचानक 200 करोड़ (Viral News) रुपये आ गए। युवक विक्रम के भाई प्रदीप और मां बीना देवी के मुताबिक जिस खाते में पैसे आए हैं, वह यस बैंक का है। मामला हल होने के बाद उसके अकाउंट से पैसे निकाले गए।
चेन्नई में खाते में आए 756 करोड़
चेन्नई के तंजावुर के गणेशन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। जहां उन्हें अपने बैंक खाते में 756 करोड़ रुपये आने की जानकारी मिली। हालांकि उन्होंने तुरंत बैंक को इसकी जानकारी (Viral News) दी। जिसके बाद बैंक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए उनके खाते से पैसे वापस ले लिए। बैंक ने कहा कि यह सब तकनीकी दिक्कत की वजह से हुआ।
यह भी पढ़ें : IPL 2025: मुंबई इंडियंस की भलाई के लिए नीता अंबानी ने लिया बड़ा फैसला, इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान