Viral News : शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है लेकिन कई लोग शर्त लगाकर इसे पीते हैं। कर्नाटक के बेंगलुरु में एक युवक ने शराब पीने की जानलेवा शर्त लगाई। उसने दोस्तों की जिद पर बिना पानी मिलाए शराब की पांच बोतलें पी ली। फिर उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। ये वायरल न्यूज़ (Viral News) अब सोशल मीडिया और लोगों के बीच तेजी से फैल रहे एही। मात्र 21 साल के लड़के ने इतनी शराब का सेवन कर लिया कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।
21 वर्षीय लड़के ने शर्त के लिए गवाई जान
शर्त में 10 हजार रुपये जीतने के लिए 21 साल के एक लड़के ने 5 बोतल शराब पी ली, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। ये खबर (Viral News) कर्नाटक के बेंगलुरु की है। जहां पर कार्तिक नाम के एक लड़के ने अपने दोस्तों वेंकट रेड्डी, सुब्रमणि और तीन अन्य लोगों से शर्त लगाई थी कि वह बिना पानी मिलाए शराब की 5 बोतलें पी सकता है। कार्तिक के दोस्त वेंकट रेड्डी ने कहा कि अगर वह ऐसा करता है तो वह उसे 10,000 रुपये देगा।
5 बोतल शराब पीने से हुई कार्तिक की मौत
View this post on Instagram
10 हजार रुपये जीतने के लालच में कार्तिक ने बिना पानी मिलाए शराब की 5 बोतलें पी ली। इसके तुरंत बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। उसे कोलार जिले के मुलबागल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कार्तिक की शादी एक साल पहले ही हुई थी। उसकी पत्नी ने 8 दिन पहले एक बच्चे को जन्म दिया था। एक बीमारी (Viral News) के कारण उसकी जान चली गई।
दोस्तों से लगाई थी 10 हजार रुपए की शर्त
कार्तिक ने अपने दोस्त वेंकट रेड्डी, सुब्रमणि और तीन अन्य दोस्तों से कहा था कि वह बिना पानी मिलाए शराब की पांच पूरी बोतलें पी सकता है। इस पर वेंकट रेड्डी ने कार्तिक से कहा कि अगर वह ऐसा कर सकता है तो वह उसे 10 हजार रुपये देगा। कार्तिक ने पांच बोतलें पी लीं, लेकिन कुछ देर बाद उसकी हालत गंभीर (Viral News) हो गई। उसे कोलार जिले के मुलबागल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज
नांगल थाने में वेंकट रेड्डी और सुब्रमणि समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। इस मामले (Viral News) को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। लोग शराब को लेकर भी काफी बातें कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : GT vs SRH Dream 11 Prediction: गुजरात टाइटंस के खिलाफ लाज बचाने उतरेगी SRH, इस तरह बनाए अपनी dream11 टीम