Viral News : हर शहर में सड़क पर बेसहारा और घायल गायें पड़ी हुई देखी जा सकती हैं जिनकी खबरें भी काफी वायरल (Viral News) होती है। अक्सर ये सांड या बूढ़ी गायें होती हैं जो दूध नहीं दे सकतीं। ज्यादातर इन बेसहारा गायों को भूख या सड़क हादसों का सामना करना पड़ता है।
लेकिन गायों की ऐसी हालत देखकर एक लड़की ने ठाना कि, गौ सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है और ये साबित कर रही हैं शहर की बेटी जैस्मिन मलिक।
मुज्जफरनगर की जैस्मीन कर रही 55 गायों की देखभाल
जी हां, दिनभर ऑफिस में काम करने के बाद जैस्मिन सुबह-शाम गायों की सेवा करती हैं। मुजफ्फरनगर की जैस्मीन मलिक ने ऐसे 55 जरूरतमंद मूक पशुओं के लिए गौशाला बनवाई है। उन्होंने शिवजी के नंदियो का घर नाम से दो गौशालाएं भी चला रखी हैं। जैस्मीन 2 साल से इस सेवा (Viral News) में लगी हैं।
छोटी गाय के बछड़ों को खिलाने, उनकी देखभाल करने और उन्हें चारा खिलाने का पूरा खर्च भी वह खुद उठाती हैं। जैस्मीन मलिक गायों की सेवा में काम करती हैं और अपना पूरा वेतन भी खर्च कर देती हैं। वह खुद घायल और बीमार गायों का इलाज कराती हैं।
अपनी तनख्वाह से खोली है गौशाला
इतना ही नहीं अगर उन्हें सड़क पर कोई जानवर भूखा दिखता है तो वह उसे चारा भी खिलाती हैं। उन्होंने बेसहारा पशुओं के लिए एक गौशाला भी खोली है जिसका नाम ‘शिवजी के नंदी का घर’ है। जैस्मिन प्रेमपुरी इलाके की रहने वाली हैं। जो अपने परिवार के सदस्यों की तरह ही बेसहारा पशुओं की देखभाल करती हैं।
जैस्मिन ने किराए (Viral News) के मकान में भी गौशाला खोली है। इस समय इसमें करीब 28 मवेशी हैं जिनमें पांच गाय ऐसी हैं जो दूध नहीं देती हैं। जैस्मिन दिन-रात उनकी सेवा करती हैं। वह अपनी पूरी तनख्वाह पशुओं पर खर्च करती हैं।
ऐसे आया जैस्मिन को गायों की सेवा करने का ख्याल
View this post on Instagram
जैस्मिन मलिक ने बताया कि 12 सितंबर 2020 को एक गाय कुत्तों से बचने के लिए भाग रही थी। वह नाले में गिर गई और कोई उसकी मदद (Viral News) करने नहीं आया। यह देखकर मैं बहुत परेशान हुई। फिर मैंने उस गाय की मदद की और बहुत अच्छा महसूस किया।
लोग बेसहारा गाय को डंडे से पीटते हैं और अपने दरवाजे के सामने से भगा देते हैं। उन पर तेजाब फेंक देते हैं। ये सब घटनाएं देखकर मुझे लगा कि पशुओं को भी मदद की जरूरत है। तभी से मैंने गायों की सेवा शुरू कर दी।
गौ सेवा में मिल रहा और लोगों का साथ
जैस्मिन बताती है कि मैं अपनी खुद की एक बड़ी गौशाला बनाना चाहती हूं। दोनों गौशालाओं में गायों की संख्या 28 है। जैस्मिन ने बताया कि वह अकाउंटेंट का काम करती हैं और अपनी (Viral News) महीने की सारी कमाई गौशाला में गायों की देखभाल में खर्च करती हैं।
उन्होंने बताया कि गौशाला में सभी गायों के खाने-पीने का खर्च प्रतिदिन करीब 1500 से 1600 रुपये तक है। इस गौ सेवा में कुछ ऐसे साथी भी हैं जो गायों की सेवा करना चाहते हैं और गायों के खर्च के लिए मदद करते हैं।