Viral-News-Man-Transformed-From-Human-Into-Dogs

Viral News : कई लोगों को कुत्ते और बिल्लियों से इतना प्यार होता है कि वह उन्हें अपने बच्चों की तरह पालते हैं। लेकिन जापान का एक युवक टोको कुत्तों का इतना दीवाना है कि उसने इसके लिए सारी हदें पार कर दी है। जापान का एक शख्स अपने अजीबोगरीब शौक की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर (Viral News) हो गया। इस शख्स ने अपने अजीबोगरीब शौक के लिए लाखों रुपये खर्च कर दिए और फिर कुत्ता बन गया।

जापान में कुत्ता बना एक व्यक्ति

Viral News

टोको नाम से मशहूर जापानी शख्स ने कुत्ते जैसी दिखने वाली ड्रेस बनवाई थी। जिसके लिए उसने लाखों रुपये खर्च किए। टोको ने अपने लिए एक अल्ट्रा-रियलिस्टिक डॉग ड्रेस बनाई थी लेकिन अब उसने इसे किराए पर देना शुरू कर दिया है। इससे लोगों को कुत्ता बनने का एक आसान तरीका मिल गया है।

टोको का कहना है कि उसे लगा कि ऐसे कई लोग होंगे (Viral News) जिनके शौक या रुचियां उससे मिलती जुलती होंगी। इसके लिए उसने 26 जनवरी को कॉस्ट्यूम रेंटल सर्विस शुरू की।

कुत्ता जैसा दिखने के लिए व्यक्ति ने बनाई 12 लाख की ड्रेस

Viral News

व्यक्ति टोको ने कुत्ते से मिलती-जुलती ड्रेस 12 लाख में बनवाई है। इसके लिए उसने एक वेबसाइट बनाई है, जहां से लोग कुत्ता बनने के लिए ड्रेस बुक कर सकते हैं। वेबसाइट पर आपसे पूछा जाएगा, “क्या आप कभी जानवर बनना चाहते हैं? इसे पहनने के बाद वह बिल्कुल कुत्ते जैसा दिखने लगा था। टोको जापान में रहने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र भी था। लेकिन अब शोहरत हासिल करने के बाद टोको ने एक बिजनेस प्लान पर काम करना शुरू (Viral News) कर दिया है। जिसके तहत अब वह कुत्तों की पोशाक किराए पर देगा।

कुत्ते की ड्रेस किराए पर देने लगा टोको

Viral News

जिसके लिए वह 20 हजार से 26 हजार रुपये प्रति घंटे चार्ज करेगा। जब से उसका पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हुआ है। लोग इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि टोको की अल्ट्रा-रियलिस्टिक डॉग ड्रेस (Viral News) किराए पर लेने के लिए कई आवेदन आ चुके हैं। टोको ने बताया कि, ‘मैंने कुत्ते जैसी ड्रेस पहनकर जानवर बनने का बचपन का सपना पूरा किया। जब मैं छोटा था, तो मैं बस यही सोचता था कि कुत्ता बनूं।’

बचपन से था कुत्ता बनने का सपना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by トコ(toco) (@toco.ev)

टोको ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया कि जब (Viral News) वह छोटा था तो वह बस यही सोचता था कि काश कोई ऐसी सेवा होती जिसके ज़रिए वह जानवर बन सकता। अब जब उसने खुद के लिए यह कर लिया है। तो वह दूसरों को भी यही अवसर देना चाहता है। इसी सोच के साथ उसने “टोकोटोको चिड़ियाघर” खोलने की योजना (Viral News) बनाई है।

यह भी पढ़ें : ‘अब देखना पड़ेगा…’ भारत से मिली हार के बाद छलका कप्तान सेंटनर का दर्द, कीवी खिलाड़ियों को दे डाली नसीहत