Viral News : कई बार आप किस्मत पर यकीन करते होंगे या नहीं। लेकिन किस्मत चमकने की कई कहानियां आपने सुनी होगी। हम आपको एक ऐसी ही कहानी बताने जा रहे हैं, जिस पर आपको वाकई यकीन (Viral News) नहीं होगा। इस कहानी में एक शख्स रातों-रात करोड़पति बन गया। कुछ ऐसा ही हुआ चिली के रहने वाले एक्सीक्विएल हिनोजोसा के साथ। जिन्हें घर के कबाड़ में पड़ी अपने पिता की पुरानी बैंक पासबुक से बड़ा खजाना मिला।
62 साल पुरानी पासबुक ने लगाई बेटे की लॉटरी
यह पासबुक 62 साल पुरानी थी और इसके जरिए (Viral News) हिनोजोसा को करोड़ों रुपये मिले। हालांकि एक लाइन ने हिनोजोसा की किस्मत बदल दी। पासबुक पर एक अहम संदेश था “स्टेट गारंटीड”। जिसका मतलब था कि अगर बैंक डूबता है तो सरकार पैसे लौटाएगी।
इस लाइन को पढ़ने के बाद हिनोजोसा को उम्मीद थी कि सरकार उनकी मेहनत की कमाई लौटा देगी। लेकिन जब उन्होंने सरकार से पैसे मांगे, तो सरकार ने मना कर दिया।
अपनाया कोर्ट का रास्ता तो मिली मंजिल
बैंक काफी समय पहले (Viral News) बंद हो चुका था। हिनोजोसा ने हिम्मत जुटाई लेकिन सरकार ने पैसे देने से इनकार कर दिया। अदालत में एक्सेल ने दलील दी कि यह पैसे उसके पिता की मेहनत की कमाई है और सरकार ने जमा की गई रकम लौटाने की गारंटी दी है।
ऐसे में बैंक बंद होने के बाद भी सरकार को पैसे लौटाने होंगे। कोर्ट के मुताबिक सरकार को ब्याज और महंगाई के साथ पैसे लौटाने होंगे। इसके बाद सरकार ने 1.2 मिलियन डॉलर (करीब 9 करोड़ रुपए) की रकम लौटाने का फैसला किया।
कोर्ट के आदेश पर सरकार ने दिए 9 करोड़ रुपए
इस फैसले ने हिनोजोसा (Viral News) को एक झटके में करोड़पति बना दिया। दलीले सुनने के बाद कोर्ट ने सरकार को ब्याज और महंगाई भत्ते के साथ 1 बिलियन पेसो यानी 1.2 मिलियन डॉलर लौटाने का आदेश दिया। सरकार ने निचली अदालत के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। मामले पर अभी कोई अपडेट नहीं है। लेकिन (Viral News) अगर सुप्रीम कोर्ट उनके पक्ष में फैसला सुनाता है, तो सरकार को उन्हें 10 करोड़ रुपए तक चुकाने होंगे।
यह भी पढ़ें : मंनोरजन जगत पर टूटा दुखों का पहाड़, फेमस डांसर का अचानक हुआ निधन