Viral News : आज के दिनों में पत्नी की बेवफाई की खबरें काफी वायरल हो रही है। ऐसे में इन खबरों में किसी में पति की हत्या कर दी जाती है तो किसी में पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली जाती है। ऐसे में अब एक नया वाकया सामने आया है।
जिसमें पति ने जब पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ा तो उसकी वहीं पर शादी करवा दी और साथ ही में इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी शेयर (Viral News) कर दिया।
पति ने प्रेमी के साथ पकड़ा पत्नी को
दरअसल, शख्स सड़क पर अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लेता है। जिसे देखकर लोग हैरान हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शख्स पत्नी और उसके प्रेमी को कार से उतारता है। वह एक बर्तन में पानी लेकर आता है और अपनी पत्नी की मांग से सिंदूर हटाने लगता है। यह देखकर महिला हैरान रह जाती है और ऐसा करने को तैयार नहीं होती। इसके बावजूद शख्स उसकी मांग में भरा अपने नाम का सिंदूर पानी से मिटा देता है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Extra-Marital affair Kalesh (Husband Caught his wife with someone else’s, Gave perfect treatment 🫡)
pic.twitter.com/nOSj99ysEX— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 21, 2025
वायरल खबर (Viral News) के अनुसार इसके बाद वह उसके प्रेमी से महिला की मांग में सिंदूर भरने को कहता है। इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कलेश, पति ने अपनी पत्नी को किसी और के साथ पकड़ा, उचित इलाज कराया।” पहले तो महिला अपने पति को रोकने की कोशिश करती है और एक दो बार उसका हाथ पकड़ती है, लेकिन पति नहीं रुकता और वह महिला का सिंदूर पूरी तरह से पोंछ देता है।
पति ने करवा दी प्रेमी संग पत्नी की शादी
इस घटना (Viral News) बाद शख्स महिला के प्रेमी को सिंदूर देता है और उसे लगाने के लिए कहता है। प्रेमी इधर-उधर देखते हुए उसकी मांग में सिंदूर भरता है। इस पूरे दौरान महिला अपने हाथों से अपना चेहरा ढक रही है। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह रो रही हो। वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग युवक को सही ठहराते नजर आ रहे हैं।
कईं यूजर्स दे रही अपनी प्रतिक्रिया
इस घटना (Viral News) पर एक यूजर ने कहा, “बहुत बढ़िया भाई, वह आपकी वफ़ादारी की हकदार नहीं है।” दूसरे यूजर ने कहा, “पति की जान बच गई।” एक और यूजर ने कहा, “यह वाकई एक अच्छी सीख है। उसे बाकी की ज़िंदगी पछतावे के साथ जीने दो।” एक यूजर ने यह भी कहा, “यह सही नहीं है। आपको उससे तलाक ले लेना चाहिए था। यह ड्रामा क्यों?”
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: आखिरकार भारत-इंग्लैंड सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ अधिकारिक ऐलान, 21 साल का नौसिखिया बना कप्तान