Viral News : इन दिनों पत्नी की बेवफाई की खबरे ज्यादा आने लगी है कि पत्नी ने अपने ही पति को मार दिया। या प्रेमी के चक्कर में पत्नी ने पति को छोड़ दिया है। लेकिन अब एक ऐसी खबर (Viral News) सामने आ रही है। जिसने सभी को चौंका दिया है। दरअसल, जिस पति ने औरत को पढ़ाया उसी ने बाज में ही छोड़ दिया। टीचर बन चुकी पत्नी के इस कदम से पति को गहरा सदमा लगा है।
शिक्षिका बनते ही पति को छोड़ प्रेमी के साथ भागी पत्नी

बिहार के पूर्णिया से एक हैरान कर देने वाला मामला (Viral News) सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर शिक्षिका बनाने के लिए काफी मेहनत की। हालांकि शिक्षिका बनने के बाद पत्नी पति को छोड़कर फरार हो गई। इस पूरे मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि शिक्षिका की उम्र 36 साल है।
जबकि प्रेमी की उम्र 19 साल है। पति ने थाने पहुंचकर पत्नी के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दो बेटों की मां की काली करतूत

पूर्णिया निवासी रंजन कुमार राणा की शादी 13 साल पहले लक्ष्मी कुमारी से हुई थी। इसके बाद दोनों को दो बेटे हुए। जिनकी उम्र 7 और 10 साल है। पति रंजन कुमार ने पत्नी को पढ़ाना शुरू कर दिया। उसने पत्नी का दाखिला एक बेहतर कोचिंग में करा दिया। वहां की फीस हजारों में थी। रंजन की मेहनत रंग लाई और लक्ष्मी ने शिक्षिका के लिए ली गई पात्रता परीक्षा पास कर ली। उसकी पहली पोस्टिंग अररिया जिले के प्राथमिक विद्यालय कूड़ा टोल तमघट्टी में हुई।
शिक्षिका को पड़ोसी से हो गया प्यार

ऐसे में वह वहीं किराए का कमरा लेकर रहने (Viral News) लगी। जबकि उसका पति और बच्चे पूर्णिया में ही रह रहे थे। वहीं दूसरे जिले में पोस्टिंग होने के कारण पत्नी अररिया तमघट्टी वार्ड नंबर 16 में किराए के मकान में रहने लगी। पति पूर्णिया में रहकर अपने दोनों बच्चों का भविष्य बनाने में लगा था। पति से अलग रहने के दौरान लक्ष्मी को पड़ोस में रहने वाले सुनील राम जो 19 साल का है उससे प्यार हो गया। वह छोटे-मोटे कामों में उसकी मदद करता था। इससे दोनों धीरे-धीरे करीब आ गए।
19 वर्षीय प्रेमी के साथ भागी 40 वर्षीय शिक्षिका

जब सुनील के घरवालों को इस बात की जानकारी (Viral News) हुई तो उन्होंने उसे बाहर भेज दिया। हालांकि इसके बाद भी दोनों संपर्क में रहे। रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पहले सुनील घर लौटा था, जिसके बाद वह और लक्ष्मी भाग गए। शिक्षिका के नाबालिग प्रेमी के साथ भागने की खबर पूरे इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गई। मकान मालिक ने घटना की जानकारी लक्ष्मी के पति को दी। वह आनन-फानन में अररिया पहुंचे।
पति की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच

रंजन ने स्कूल के प्रधानाध्यापक से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि लक्ष्मी बिना सूचना के स्कूल से लापता है। उन्होंने सुनील के परिजनों से जानकारी ली। इस दौरान लड़के (Viral News) के परिजनों ने लक्ष्मी पर उसके साथ भागने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनका बेटा नाबालिग है जबकि लक्ष्मी की उम्र 40 वर्ष है।
ऐसे में लक्ष्मी के पति ने बौंसी थाने में पत्नी के प्रेमी सुनील राम, उसके पिता भरत राम और भाई अनिल राम के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें : क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, एक साथ टीम में खेले 4 कप्तान, फिर भी मिली शर्मनाक हार