Viral Video : अस्पताल में की भी इंसान इस उम्मीद से जाता है कि उसे बेहतर सुविधा और इलाज मिलेगा। लेकिन किसे पता रहेगा कि वहां पर जाकर उसके साथ बदसलूकी होगी और उसे उठाकर बाहर फेंक दिया जाएगा। यही ऐसी घटना सामने आई है,
जहां पर एक बुजुर्ग व्यक्ति को बेरहमी से पीटा गया और साथ के साथ उसे बाहर भी घसीटकर फेंक दिया गया था। यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो चुकी है।
जिला अस्पताल में बुजुर्ग व्यक्ति के साथ हुई बदतमीजी
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के जिला अस्पताल से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। अस्पताल के एक संविदा डॉक्टर और रेडक्रॉस कर्मी ने 77 वर्षीय बुजुर्ग मरीज उधलाल जोशी के साथ ना सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि उनकी पिटाई कर उन्हें जमीन पर पटक दिया। उन्हें घसीटकर थाने ले गए।
यह पूरी घटना अस्पताल परिसर में हुई। जिसका वीडियो (Viral Video) रविवार को वायरल हुआ और मामला गरमा गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
View this post on Instagram
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। जिला अस्पताल के वायरल वीडियो में अस्पताल के डॉक्टर 77 वर्षीय बुजुर्ग की पिटाई करते नजर आ रहे हैं।
साफ दिख रहा है कि उन्होंने पहले बुजुर्ग की पिटाई की और फिर उसे घसीटकर अस्पताल थाने ले जाकर धमकाते हुए बंद करने की कोशिश की। वीडियो (Viral Video) 17 अप्रैल का बताया जा रहा है।
जिला अस्पताल के अधिकारियों पर लगा आरोप
उनके आरोपों का खंडन करते हुए सिविल सर्जन जीएल अहिरवार ने कहा कि वहां भीड़भाड़ थी और डॉ मिश्रा ने इसलिए आपत्ति जताई क्योंकि जोशी ने कतार तोड़ी थी। बुजुर्ग दंपत्ति के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के मामले में यह तथ्य सामने आया है कि जिला अस्पताल में पदस्थ प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. जीएल अहिरवार अपने अधीनस्थों पर नियंत्रण रखने में पूरी तरह विफल रहे हैं।
डॉ. अहिरवार पर अस्पताल में आने वाले हर मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी थी। लेकिन वायरल वीडियो (Viral Video) से साफ है कि वे अपने पद के कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहे हैं।
जिला कलेक्टर ने सम्बन्धित डॉक्टर को थमाया नोटिस
इस पूरी घटना पर छतरपुर कलेक्टर ने डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी कर 21 अप्रैल तक पेश होने को कहा है। अगर तय समय में जवाब नहीं मिला और संतोषजनक नहीं पाया गया तो यह माना जाएगा कि लापरवाही के लिए संबंधित व्यक्ति खुद जिम्मेदार है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें : गाने से होती है मौत! 100 लोगों की जान ले चुका ये सॉन्ग, अब फिर से 62 साल बाद हटा बैन