Viral-Video-Both-Daughters-Kept-Screaming-But-The-Father-Kept-Acting-As-An-Executioner-Then-The-Mother-Died-A-Painful-Death

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन घरेलू हिंसा से जुड़े एक न एक वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते है। घरेलू हिंसा जैसे मामलों का असर पति और पत्नी से ज्यादा उनके मासूम बच्चों के ऊपर पड़ता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक पति अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा है।

वहीं, उनकी दो मासूम नन्ही बच्चियां उसे रोकने की कोशिश करती है। अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस महिला की मौत (Death) हो चुकी है। तो आइए आपको बताते है इस वायरल वीडियो के बारे में…….

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video
Viral Video

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक पति अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा है। और उनकी बच्चियों उसे ऐसा करने से रोक रही है। यह वायरल वीडियो (Viral Video) बिहार के गया की बताई जा रही है। आपको बता दें, सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर Govind Pratap Singh नाम के एक हैंडल से यह वीडियो अपलोड किया गया है।

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, बिहार के गया में एक महिला के साथ बर्बरता की गई। बच्चे चिल्लाते रहे, पिता को माँ से दूर करते रहे लेकिन वो नहीं माना.. बस मारते गया। अब पता चला कि बच्चों की माँ नहीं (Death) रही। ससुराल वालों पर हत्या के आरोप हैं।क्या महिलाएं-क्या पुरुष, सब कहीं न कहीं उत्पीड़न झेल रहे हैं! यह वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स गुस्से से आग- बबूला हो गए है।

यह भी पढ़ें: भारत की आर्थिक सांसें जुड़ी हैं ईरान से, उसके गिरते ही आसमान छुएगी मंहगाई, जानें कैसे

यूजर्स कर रहे रिएक्ट

सोशल मीडिया पर मारपीट का यह वायरल वीडियो (Viral Video) 21 जून को अपलोड किया गया था। इस पर 2 लाख 27 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स के गुस्से से भर कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, बच्चों के सामने ये दरिंदा ऐसा मार रहा है, इसे ज़िंदगी भर जेल में सड़ने के लिए रखा जाए। बच्चों का मानसिक संतुलन इससे बिगड़ जाएगा, खुद पुलिस ने इसका हाल करना चाहिए लॉ के साथ।

दूसरे यूजर ने लिखा, गुस्सा इंसान को सोचने समझने की शक्ति को खत्म की देता है। अगर हमने गुस्से के उच्चतम स्तर से पहले (ice breaker point) उसको कंट्रोल नहीं किया फिर तो अनर्थ ही होता है।

यह भी पढ़ें: ईरान के पतन से अमेरिका की ताकत को लगेंगे पंख! इन 4 बिंदुओं में समझिए पूरा गेमप्लान

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...