Viral-Video-Girl-Did-Obscene-Act-With-Ai

Viral Video : ऐसा माना जाता है कि लड़कियां किसी भी चीज पर जल्दी पहल नहीं करती हैं। फिर चाहे वह प्यार के इजहार की बात ही क्यों न हो। अक्सर देखा जाता है कि अगर कोई लड़की किसी लड़के से प्यार करती है तो लोग उसके हाव-भाव देखकर समझ जाते हैं, लेकिन वो अपने मुंह से नहीं कहती।

यही वजह है कि किसी लड़की से ‘आई लव यू’ कहलवाना काफी मुश्किल काम माना जाता है। लेकिन एक लड़की है जो आई लव यूं बोल भी रही है और बुलवा भी रही है। उसका वीडियो (Viral Video) काफी वायरल हो रहा है।

AI के साथ मस्ती करती नजर आई लड़की

Viral Video

दरअसल ये लड़की की वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रही है। जो अपने फोन के माध्यम से एआई से बात करती नजर आ रही है। एआई भी उसकी हर बात सुनते और जवाब देते नजर आ रहा है। लेकिन जब ये एआई बीच में बोल जाता है तो लड़की उस एकदमचुप करवा देती है और उससे कहती है कि लड़की की बातों को सुना जाता है उसके सामने बोला नहीं जाता है। इस विरल वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी तारीफ़ मिल रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by News Diggy (@newsdiggy)

वीडियो (Viral Video) में देखा जा रहा है कि लड़की क्यूट सी स्माइल के साथ एआई के साथ बातें करती नजर आ रही है और उसे देखकर ही लगता है कि वह एआई से मजे लेती नजर आ रही है। इस वीडियो कको लाखों लोग देख चुके है। इस वीडियो में लड़की टेक्नोलॉजी के साथ खेलते नजर आ रही है।

दर्शकों का भी देखने को मिल रहा रिएक्शन

Viral Video

इस वीडियो (Viral Video) में लड़की एआई को आई लव यूं भी बोलती नजर आ रही है। जिस पर एआई कहते नजर आ रहा है कि उसके पास इस इमोशनल बात का जवाब नहीं है। इसके साथ ही वह लड़की इससे काफी बातें करती नजर आ रही है।

इस वीडियो पर अन्य यूजर्स की भी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। कोई इसे फनी वीडियो बता रहा है तो कोई इसे बेहद अच्छा वीडियो  (Viral Video) बता रहा है। साथ ही इस वीडियो को दुनियाभर में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : IPL चीयरलीडर्स पर मेहरबान है ये फ्रेंचाइजी, सभी टीमों से ज्यादा देती है सैलरी