Viral-Video-Of-Fight-On-Flight-Is-Going-Viral

Video Of Fight On Flight : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें इंडिगो की फ्लाइट में एक मुस्लिम यात्री को थप्पड़ मारा गया। दावा किया जा रहा है कि यह घटना फ्लाइट के टेकऑफ़ के दौरान हुई। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि केबिन क्रू मुस्लिम यात्री (Video Of Fight On Flight) का हाथ पकड़कर उसे उसकी सीट पर बैठा रहा है।

इसी दौरान एक व्यक्ति अचानक उस मुस्लिम व्यक्ति के चेहरे पर थप्पड़ मार देता है। इसके बाद केबिन क्रू ने बीच-बचाव किया और एक अन्य यात्री ने इस घटना पर अपनी आपत्ति जताई।

फ्लाइट में साथी यात्री ने दूसरे यात्री को मारा थप्पड़

Video Of Fight On Flight

दरअसल मामला मुंबई से कोलकाता जा रहा ही इंडिगो फ्लाइट का है। जहां पर प्लेन टेक ऑफ के लिए तैयार था। वीडियो में दिख रहा है कि एक मुस्लिम व्यक्ति को पैनिक अटैक आ रहा है। वह गैलरी में खड़ा है। उसके आसपास कुछ एयर होस्टेस भी मौजूद है जो उसकी मदद कर रही हैं। अचानक सीट पर बैठा यात्री मुस्लिम व्यक्ति को ज़ोर से थप्पड़ मार देता है।

सोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो तब का है जब इंडिगो का विमान मुंबई में उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था। तभी एक पीड़ित यात्री को अचानक घबराहट का दौरा पड़ा। वह रोने लगा और गलियारे में टहलने लगा और विमान से उतारने की अपील करने लगा। इससे फ्लाइट (Video Of Fight On Flight) में हड़कंप मच गया और उड़ान भरने के लिए तैयार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

पीड़ित विमान की गैलरी में इधर-उधर घूम रहा था और क्रू उसे समझाने की कोशिश कर रहा था। थप्पड़ लगने से मुस्लिम व्यक्ति और ज़्यादा घबरा जाता है। वह ज़ोर-ज़ोर से रोने लगता है। एयर होस्टेस भी घबरा जाती है और सीट पर बैठे यात्री से पूछती है, तुमने ऐसा क्यों किया? दूसरे यात्री भी सीट पर बैठे व्यक्ति को बदतमीज़ी के लिए डांटने लगते हैं।

पुलिस ने की आरोपी के खिलाफ कार्रवाई

Video Of Fight On Flight

पैनिक अटैक से पीड़ित व्यक्ति को दूसरी सीट पर ले जाती है और वहां बिठा देती है। साथ ही, थप्पड़ मारने वाले यात्री की सीट भी बदल दी जाती है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। विमान के एयरपोर्ट (Video Of Fight On Flight) पर उतरने के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

यह भी पढ़ें : “बेटा, कुछ दिन और रुक जा…” मां के आंसुओं ने बचाई जान, एयर इंडिया क्रैश में बाल-बाल बचे यमन व्यास

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...