Viral-Video-Show-How-Bride-Burnt-At-Wedding

Viral Video : किसी भी लड़की के लिए सबसे खुशी का दिन उसकी शादी का दिन होता है। जब वह लाल जोड़े में सजकर स्टेज पर पहुंचती है और अपने दूल्हे को माला पहनाती है। आजकल दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कई तरह की चीजें करते हैं।

इसी क्रम में कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के एक जोड़े के लिए शादी का दिन एक बुरे सपने जैसा साबित हुआ। दरअसल वायरल वीडियो (Viral Video) में दिखा कि शादी के दिन को यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन ने एक खास चीज करने का सोचा था। जो उनके लिए उल्टा पड़ गया।

Viral Video: कपल के साथ हुआ हादसा

Viral Video

दरअसल वायरल वीडियो (Viral Video) में दिख रहा था कि कनाडा से विक्की और पिया अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए बेंगलुरु आए थे। वे दोनों अपनी शादी की फोटो को खास बनाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने रंग-बिरंगे स्मोक क्रैकर्स का इस्तेमाल करने का फैसला किया।

इससे फोटो में कलरफुल बैकग्राउंड बनेगा और फोटो और भी खूबसूरत लगेगी। उनकी योजना थी कि जब वे फोटो क्लिक करवाएंगे तो बैकग्राउंड में पटाखे फूटेंगे। लेकिन यह योजना गलत हो गई।

केन विलियमसन की रातों-रात हुई IPL 2025 में एंट्री, टूर्नामेंट के आगाज से चंद घंटे पहले चमकी किस्मत

Viral Video में दिखा दुल्हन का दर्द

दुल्हन बनी पिया उस धमाके में फंस गईं। यह एक भयानक पल था। पटाखे ने उनकी पीठ जला दी और उनके बाल झुलस गए। कपल ने साझा किया दर्दनाक अनुभव पिया और विक्की ने सोशल मीडिया पर अपना दर्दनाक अनुभव साझा किया। वीडियो में पिया के जख्म साफ दिखाई दे रहे थे।

उनकी शादी का खुशहाल दिन एक दर्दनाक अनुभव में बदल गया। दुल्हन को तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा। वायरल वीडियो में पिया की चोटें साफ दिखाई दे रही थीं। दुल्हन को तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें : एशिया कप 2025 के लिए फाइनल हुई15 सदस्यीय टीम इंडिया, इन नए नवेले खिलाड़ियों को मिला मौका