Viral Video: इन दिनों ड्रम, सूटकेस जैसी चीजें काफी चर्चा में हैं। क्योंकि इनमें लाशों की ही शिनाख्त सामने आ रही थी। लेकिन अब सूटकेस को लेकर नया बवाल खड़ा हो गया है। हरियाणा में सूटकेस फिर से चर्चा में आ गया है। क्योंकि पिछले दिनों भी हरियाणा में महिला कांग्रेस नेता का शव सूटकेस में मिला था जो काफी सुर्ख़ियों में रहा था। अब इस बार भी वायरल वीडियो (Viral Video) में सूटकेस को लेकर हंगामा मचा हुआ है।
हरियाणा की यूनिवर्सिटी में सूटकेस का मामला गर्माया
दरअसल हरियाणा एक यूनिवर्सिटी में सूटकेस को लेकर बवाल खड़ा हुआ है। जहां पर यूनिवर्सिटी के एक होस्टल में लड़का सूटकेस के साथ पकड़ाया गया है। हरियाणा के सोनीपत का मामला है जहां राठधाना रोड़ पर स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। हालांकि घटना (Viral Video) कब की है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन इसकी पुष्टि जरूर हो गई है।
गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छुपा कर लाया लड़का
ये तो सभी जानते हैं कि लड़कों के हॉस्टल में लड़कियों का आना सख्त मना है। लेकिन यहां रहने वाले एक लड़के पर प्यार का ऐसा जुनून सवार हुआ कि वो अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल के अंदर ले आया। लेकिन वह पकड़ा गया। जानकारी (Viral Video) के मुताबिक, जब लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर ला रहा था तो लड़की चिल्लाने लगी। फिर क्या, सिक्योरिटी गार्ड्स को शक हो गया। उन्होंने तुरंत सूटकेस की जांच की और लड़के का राज खुल गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इसका वीडियो
View this post on Instagram
जब सूटकेस खोला गया तो उसमें सामान की जगह लड़की मिली। यह देख वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए। उन्होंने तुरंत लड़की को सूटकेस से बाहर निकाला। दरअसल, इस घटना का एक छोटा सा वीडियो (Viral Video) क्लिप भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला सुरक्षाकर्मी के अलावा कुछ अन्य लोग भी एक सूटकेस को घेरे हुए गलियारे में खड़े हैं। इस दौरान जैसे ही सूटकेस खोला गया तो अंदर से जिंदा लड़की निकली। घटना का वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है। जिस पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का है मामला
हालांकि, यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने पूरे मामले को लेकर पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है और मामले को अपने स्तर पर ही दबा दिया है। इस घटना के वीडियो ने इन्टरनेट पर तहलका मचा दिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मीडिया से कहा कि हमारी सुरक्षा काफी बेहतर है। यह स्पष्ट नहीं है कि यह लड़की उसी कॉलेज में पढ़ती है या बाहर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वायरल वीडियो (Viral Video) सोनीपत के ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल का है।
यह भी पढ़ें : अपने ही खिलाड़ियों से तंग आए रिकी पोंटिंग, IPL 2025 के बीच लगी कचरा उठाने की ड्यूटी