Viral-Wedding-Where-A-Man-Married-A-Goat

Viral Wedding : शादियां तो आपने बहुत सी देखी होगी लेकिन कईं अनोखी शादियां (Viral Wedding) भी समाज में प्रचलित है। वहीं आज कल जिस तरीके की घटनाएं देखी जा रही है उस हिसाब से पुरुष समाज में महिला के प्रति खौफ पनप उठा है। इसके बाद लोग महिलाओं से शादी करने में भी कतराने लगे है।

ऐसे में हाल ही में एक वाकया सामने आया है, जहां पर पुरुष ने महिला को छोड़ बकरी से शादी कर ली है। इस अनोखी शादी (Viral Wedding) के फोटो और वीडियो काफी वायरल हो रहे है।

Viral Wedding जहां शख्स ने की बकरी से शादी

Viral Wedding

समाज में फैले असफल रिश्तों के बाद वह इंसानों से निराश हो गया और उसने एक बकरी से शादी कर ली। सुनने में यह थोड़ा अजीब लग सकता है यह कहानी एक ऐसे लड़के की है जो कई बार रिश्तों में धोखा खाने के बाद प्यार से पूरी तरह निराश हो गया था। एक शख्स ने एक बकरी से शादी करने का मन बना लिया.
पूरे रीति-रिवाज के साथ उसने बकरी को माला पहनाई, उसके माथे पर सिंदूर लगाया और उसे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया। इस अनोखी शादी (Viral Wedding) की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो रहे हैं।

इंडोनेशिया के सैफुल ने रचाया बकरी से विवाह

Viral Wedding

इस शख्स का मानना ​​है कि उसे बकरे के साथ वह नजदीकी और सुकून मिला, जो उसे किसी इंसान के साथ नहीं मिल सकता था। इंडोनेशिया के 45 वर्षीय सैफुल आरिफ ने एक बकरे से शादी की। इस अनोखी शादी में परिवार और गांव के लोग शामिल हुए। सभी रस्में धूमधाम से निभाई गईं।
सैफुल ने निकाह (Viral Wedding) के लिए 22 हजार इंडोनेशियाई रुपया खर्च किए। उसने अपने और बकरे के लिए खास कपड़े तैयार करवाए।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वेडिंग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TV9 Bharatvarsh (@tv9bharatvarsh)

शादी में शामिल लोगों ने इस रस्म का लुत्फ उठाया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। लोगों की प्रतिक्रियाएं भी इस पर आने लगीं। कई न्यूज चैनलों ने भी इसे कवर किया। कुछ लोग इसका मजाक उड़ाने लगे, तो कुछ ने इसकी तारीफ की।
कुछ ने दूल्हे को पागल बताया और उसे मानसिक स्वास्थ्य ठीक रखने की सलाह दी। इस पर सैफुल आरिफ ने अपनी सफाई दी। सैफुल ने कहा कि यह असली शादी (Viral Wedding) नहीं थी बल्कि यह एक मजाक था।

यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘Ghibli’ ट्रेंड, जानें कैसे बनेगी क्यूट तस्वीरें?