Viral Wedding: भारत में शादियां (Viral Wedding) होना बेहद ख़ास मौका होता है। शादियों में कई तरीके के लोग और हंगामे होते हैं। और कई बार ये सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाते हैं। जिन्हें देखकर कभी हंसी आती है तो कभी गुस्सा भी आता है। शादियों में कई बार ऐसे भी मौके आते हैं, जहां पर शादी टूटने तक की नौबत आ जाती है। अब एक खबर सामने आई जहां पर शादी टूटने तक की नौबत आ गई और वो भी बारातियों (Viral Wedding) के चक्कर में। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
वर पक्ष के 600 बाराती आने पर वधू पक्ष नाराज
एक युवक ने इंस्टाग्राम, फेसबुक और वॉट्सऐप पर अपनी शादी का ऐलान किया। लेकिन मामला तब गड़बड़ा गया जब दूल्हे के परिवार ने दुल्हन पक्ष से 600 बारातियों के खाने-पीने और रिसेप्शन का पूरा खर्च उठाने की मांग की। शुरू में दोनों परिवार रिश्ते के लिए राजी हो गए थे और मई में शादी (Viral Wedding) की तारीख तय हुई थी। लेकिन जैसे-जैसे दिन करीब आता गया। दूल्हे के परिवार ने अचानक शर्त रख दी कि शादी तभी होगी जब दुल्हन का परिवार 600 बारातियों का खर्च उठाएगा। इसमें खाने-पीने और दूसरी व्यवस्थाएं भी शामिल थीं।
दुल्हन पक्ष ने खर्च उठाने से किया मना तो तोड़ी शादी
जब दुल्हन के परिवार को इस बात का पता चला तो वे हैरान रह गए। उन्होंने साफ कहा कि वह इतने अमीर नहीं हैं कि इतने बड़े आयोजन का बोझ उठा सकें। उन्होंने कहा कि शादी (Viral Wedding) का खर्च 10 से 15 लाख रुपये तक पहुंच सकता है। जो उनके लिए संभव नहीं है। दुल्हन के भाई ने बताया कि शादी में मेहमान के तौर पर आए 600 लोगों के खाने का खर्च दुल्हन ने उठाने से मना कर दिया। जिसके बाद दूल्हे ने शादी रद्द कर दी।
दुल्हन के भाई ने मांगी कानूनी सलाह
एक युवक ने रेडिट पर लिखा कि उसकी बहन की शादी रद्द हो गई और क्या वह इसके लिए कोई कानूनी मदद ले सकता है। भाई का यह नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और पारिवारिक संबंधों और शादी (Viral Wedding) को लेकर एक बड़ी बहस शुरू हो गई। युवक ने रेडिट पर दहेज से इनकार के कारण आखिरी समय में शादी रद्द करने के शीर्षक से लिखा। हालांकि, जैसे-जैसे शादी करीब आती गई दूल्हे के परिवार ने जोर देकर कहा कि उन्हें शादी स्थल और खाने का पूरा खर्च उठाना होगा।
दुल्हन की छवि धूमिल करने पर जताई चिंता
शादी (Viral Wedding) को लेकर दुल्हन की मां और बहन ने कानूनी सलाह लेने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट का सहारा लिया। उन्होंने लिखा कि वे किसी कानूनी विवाद में नहीं पड़ना चाहते क्योंकि यह मामला उनकी बेटी के सम्मान और भविष्य से जुड़ा है। दुल्हन के भाई ने चिंता जताई कि इस घटना से उनकी बहन की सामाजिक छवि प्रभावित हो सकती है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। किसी ने दूल्हे (Viral Wedding) के परिवार को लालची और गैरजिम्मेदार बताया। कुछ यूजर्स ने यह भी बताया कि यह मामला दहेज निषेध अधिनियम 1961 के तहत तकनीकी रूप से अपराध की श्रेणी में नहीं आता है। लेकिन यह नैतिक रूप से गलत है। दुल्हन के परिवार को अब राहत है कि वह समय रहते इस रिश्ते से बाहर निकल आए।