Posted inन्यूज़

वानखेड़े में मेसी का भव्य स्वागत, सचिन तेंदुलकर से मुलाकात ने बनाया शाम को यादगार

Wankhade-Me-Lionel-Messi-Ka-Bhavya-Swagat-Sachin-Tendulkar-Se-Mulakat-Ne-Bnaya-Shaam-Ko-Yaadgaar
wankhade-me-lionel-messi-ka-bhavya-swagat-sachin-tendulkar-se-mulakat-ne-bnaya-shaam-ko-yaadgaar

Lionel Messi: अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी इन दिनों भारत दौरे पर है, कोलकाता से भारत आगमन के बाद मेसी (Lionel Messi) 14 दिसंबर 2025 को मुंबई पहुंचे, जहां वानखेडे स्टेडियम में उनका भव्य स्वागत हुआ। मुंबई की जनता ने मेसी पर जमकर प्यार लुटाया, जिसने मेसी का भी दिल जीत लिया। इस यादगार मौके पर भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी मेसी से मिलने पहुंचे। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Lionel Messi का मुंबई में भव्य स्वागत

Lionel Messi
Lionel Messi

फुटबॉल सुपरस्टार लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का मुंबई में शानदार स्वागत किया गया, कोलकाता और हैदराबाद के बाद मुंबई में भी उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में फैंस उमड़े। जैसे ही मेसी शाम 5:45 मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे, तो पूरा स्टेडियम उनके नाम मेसी, मेसी से गूंज उठा। उन्हें देखने के लिए बड़े, बूढ़े, बच्चे, सभी लोग आए थे। इस दौरान मेसी ने टीम मेंबर्स से बातचीत की और हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन किया। फीफा वर्ल्ड कप विजेता मेसी ने खास तौर पर बच्चों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और उन्हें ऑटोग्राफ देकर इस पल को और भी खास बना दिया।

यह भी पढ़ें: धर्मशाला में हार्दिक पांड्या का ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

सचिन तेंदुलकर से की मुलाकात

मुंबई दौरे के दौरान मेसी (Lionel Messi) ने भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की, इसके अलावा उन्होंने भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री से भी खास मुलाकात की। मेसी की तरह ही सचिन और छेत्री का भी फैंस ने जोरदार स्वागत किया, जिससे माहौल और भी यादगार बन गया। खेल जगत के इन तीन दिग्गजों का एक साथ आना खेल प्रेमियों के लिए बेहद खास लम्हा रहा। इस मौके पर सचिन तेंदुलकर ने अपनी प्रतिष्ठित 10 नंबर की क्रिकेट जर्सी मेसी को गिफ्ट में दी, जबकि मेसी ने भी अपनी फुटबॉल जर्सी सचिन तेंदुलकर और सुनील छेत्री को भेंट कर इस ऐतिहासिक मुलाकात को और खास बना दिया।

खास कार्यक्रम का बने हिस्सा

आपको बता दें, मुंबई में मेसी (Lionel Messi) एक खास कार्यक्रम का हिस्सा बने, जहां महाराष्ट्र के युवा फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए टैलेंट हंट आयोजित किया गया था। इस दौरान मेसी ने बच्चों से मुलाकात की। उन्हें देखने अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ और करीना कपूर जैसे बॉलीवुड सितारे भी पहुंचे। मेसी 7 ऑन 7 एक्सहिबिशन मैच में भी नजर आए।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में यहूदियों का खुशी का त्योहार बना कत्लेआम, लाशें बिखरीं चारों तरफ, देखें दिल दहला देने वाला VIDEO

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...