We-Will-Take-Revenge-From-India-For-1971-And-Kashmir-Too-Pak-Army-Chief-Asim-Munir-Who-Is-Furious-In-America-Threatens-India

Asim Munir: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को मुहतोड़ जवाब दिया था। जिसमें पाक के कई आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया। इसके बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बनी। अब पाकिस्तानी के नए फील्ड मार्शल बने आसिम मुनीर (Asim Munir) अमेरिका पहुंच गए है।

जहां उनकी डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात होने जा रही है। इस बीच उन्होंने पाकिस्तानी समुदाय को संबोधित करते हुए भारत के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने भारत को चुनौती देते हुए कहा कि 1971 की जंग का बदला लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कश्मीर को लेकर भी बयान दिया।

Asim Munir के बिगड़े बोल

Asim Munir
Asim Munir

दरअसल पाकिस्तान के नए फील्ड मार्शल असीम मुनीर (Asim Munir) इन दिनों अमेरिका ने है, जहां वह डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले है। मुनीर ने अमेरिका में पाकिस्तानी समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए भारत के खिलाफ जहर उगला है। अब पाकिस्तानी पत्रकार अजाज सैयद ने एक टॉक शो के दौरान मुनीर के संबोधन का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने भारत को तोड़कर 1971 की जंग का बदला लेने की बात कही है।

मुनीर ने कहा कि हमने चीन के साथ मिलकर भारत के साथ जंग लड़ी है। इतना ही नहीं मुनीर ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले को आतंकी हमला मानने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: 12-13 बच्चे पैदा करना चाहती हैं मोहम्मद सिराज की रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिरा शर्मा, बोलीं- ‘सुबह-शाम बस एक ही काम करूँगी…’

साइबर अटैक की बात

मुनीर (Asim Munir) ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ पांच मोर्चे पर जंग लड़ी, जिसमें साइबर अटैक भी शामिल था। मुनीर ने दावा किया कि हमलावरों ने 70 प्रतिशत ग्रिड स्टेशन हैक कर दिए थे और उनको बंद कर दिया था। मुनीर ने दावा किया कि पाकिस्तानी ड्रोन दिल्ली और गुजरात तक गए थे।

चीन की खोली पोल

पाकिस्तानी फील्ड मार्शल असीम मुनीर (Asim Munir) ने इस दौरान चीन की भी पोल खोल दी। मुनीर ने कबूल किया कि उसे भारत के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए चीन से मदद मिली थी लेकिन हमने जिस तरह से उसका इस्तेमाल किया, इससे वह बहुत प्रभावित हुआ। इतना ही नहीं मुनीर ने पाकिस्तान के जेहादी संगठनों के लिए अमेरिका को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि सोवियत हमले के बाद पाकिस्तान में जेहादी कल्चर आया।

यह भी पढ़ें: पिता ने दिखाई दरियादिली, बेटे के पहले दिन स्कूल जाकर किया ये अनोखा काम

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...