CRPF : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ना केवल देश की सेवा और नागरिकों की सुरक्षा करता है। बल्कि समाज सेवा में भी सबसे आगे रहता है। उसने एक बार फिर यही जज्बा दिखाया है। इस बार सरहद पर नहीं बल्कि किसी समाज में जाकर उन्होंने अपना अनोखा फर्ज निभाया है। जिसकी तारीफ़ सब तरफ हो रही हैं।
उन्होंने कुछ ऐसा नेक काम किया जिससे हर किसी का सिर गर्व से उठ चुका है। सीआरपीएफ (CRPF) की बटालियन ने मिलकर एक बेटी का कन्यादान किया। यह बेटी उनके अपने साथी की है जो देश की सेवा में अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद हो गया।
CRPF जवानों ने किया शहीद की बेटी का कन्यादान
दरअसल हरियाणा के जींद जिले के उचाना के छातर गांव में शनिवार को शहीद सतीश कुमार की बेटी निशा की शादी हुई। दुल्हन पक्ष की ओर से सीआरपीएफ की टुकड़ी ने बारात का स्वागत किया। शहीद सतीश की बेटी की शादी में पिता की कमी महसूस न हो, इसके लिए डीआईजी कोमल सिंह, डिप्टी कमांडेंट वेदपाल और असिस्टेंट कमांडेंट कृष्ण कुमार और ग्रुप केंद्र सोनीपत से जवान पहुंचे। सुबह ही गांव में सीआरपीएफ (CRPF) के अधिकारियों और जवानों के पहुंचने से शादी का माहौल बदल गया।
जब ग्रुप सेंटर सोनीपत को शहीद की बेटी निशा की शादी के बारे में पता चला तो उन्होंने बेटी की शादी में एक पिता की हर भूमिका निभाने का फैसला किया और शादी के दिन 23 नवंबर को अपनी टीम के साथ छातर गांव पहुंच गए। बारात आने से लेकर विदाई तक वे वहीं रहे और हर मोड़ पर जवानों (CRPF) ने कहीं भाई तो कहीं पिता की भूमिका निभाते हुए बेटी को विदाई दी।
जवान सतीश 2015 में हुए थे शहीद
बता दें छात्तर गांव निवासी सतीश सीआरपीएफ (CRPF) में कश्मीर में तैनात थे। सतीश कुमार 20 मार्च 2015 को राजभाग थाना कठुआ जम्मू में शहीद हुए थे। जब ग्रुप सेंटर सोनीपत को शहीद की बेटी निशा की शादी के बारे में पता चला तो उन्होंने बेटी की शादी में एक पिता की हर भूमिका निभाने का फैसला किया। शादी के दिन 23 नवंबर को सीआरपीएफ के अधिकारी छातर गांव पहुंचे। यहां बारात आने से लेकर जाने तक हर जवान सतर्क रहा। हरियाणा के जींद में सीआरपीएफ के डीआईजी कोमल सिंह की टीम ने शहीद सतीश कुमार की बेटी का कन्यादान किया। इसकी तस्वीरें और वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें
View this post on Instagram
इंटरनेट यूजर्स ने इसकी तारीफ करते हुए इसे दिल को छू लेने वाली पहल बताया है। वायरल फोटोज में दिख रहा है कि शहीद की बेटी निशा की शादी में सीआरपीएफ (CRPF) के कई जवान मौजूद हैं। दूल्हा-दुल्हन सोफे पर बैठे हैं और अपने शहीद पिता की तस्वीर थामे हुए हैं। उनके पीछे खड़े जवान उन्हें आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं। जींद के छात्तर गांव में शहीद सतीश की बेटी की शादी में पिता की कमी महसूस नहीं हो रही है। इसके लिए ग्रुप केंद्र सोनीपत से डीआईजी कोमल सिंह, डिप्टी कमांडेंट वेदपाल व असिस्टेंट कमांडेंट कृष्ण कुमार व जवान पहुंचे।
CRPF के DIG समेत अन्य अधिकारीयों ने पूरी की रस्में
सीआरपीएफ (CRPF) अधिकारियों ने आकर एक पिता और एक भाई बनकर निशा की शादी की सभी रस्में अपने हाथों से पूरी कराई। इसमें उन्होंने शादी के फेरे लेने से पहले दान देने से लेकर शादी के दौरान स्टेज पर बहन व बेटी को शादी के मंडप में बैठाने तक सब कुछ किया। सीआरपीएफ जवानों का अपनी बेटियों के प्रति प्यार, ग्रामीणों व रिश्तेदारों में जवानों के प्रति उनके परिजनों की हमदर्दी देख हर किस्सा हर किसी की जुबान पर आ गया।
यह भी पढ़ें : School Open : सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब इतने दिन बाद खुलेंगे स्कूल, जानकर लगेगा झटका