Who-Are-Suleman-And-Qasim-Who-Want-To-Free-Imran-Khan-From-Pakistan-Jail

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अगस्त 2023 से भ्रष्टाचार के मामले में पाकिस्तान की जेल में कैद है। वह आतंकवाद निरोधक के मामले में कई मुकदमों का सामना कर रहे है। इन सब के बीच सुलेमान और कामिस नाम के दो युवक इमरान खान (Imran Khan)  की रिहाई के लिए खुलकर सामने आ गए हैं। तो आइए आपको बताते है कौन है सुलेमान और कामिस जो पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को जेल से आजाद करना चाहते है।

कौन है सुलेमान और कामिस

Imran Khan
Imran Khan

आपको बता दें, सुलेमान और कामिस पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के बेटे हैं, यह दोनों इमरान खान और उनकी पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ के पुत्र हैं। ये दोनों ज्यादातर लंदन में बड़े हुए हैं और कई वर्षों तक सार्वजनिक रूप से चुप रहे थे। हाल ही में, उन्होंने अपने पिता की जेल से रिहाई की अपील करते हुए सार्वजनिक रूप से बोलना शुरू किया है।

यह भी पढ़ें: जिसे IPL में कोई नहीं पूछ रहा था, उसने ठोक दिया 313, निकोलस पूरन की वजह से चमकी किस्मत

पाकिस्तानी सरकार पर लगाए आरोप

हाल ही में एक इंटरव्यू में सुलेमान और कासिम ने पाकिस्तान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि उनके पिता (Imran Khan) को बिना उचित कानूनी प्रक्रिया के जेल में रखा गया है, और अब समय आ गया है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस मामले में दखल दे। सुलेमान ने कहा, “हमने अब तक कानूनी रास्ते अपनाए, लेकिन सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं। अब हमें बोलना ही होगा।”

गौरतलब है कि इमरान खान को पिछले साल मई में तोशाखाना और अन्य मामलों में दोषी ठहराकर जेल भेजा गया था। तभी से वह गिरफ्त में हैं और तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें राहत नहीं मिली है।

इस बीच, इमरान की पूर्व पत्नी और ब्रिटिश पत्रकार जेमिमा गोल्डस्मिथ ने भी पाकिस्तान सरकार पर आरोप लगाया कि उनके बेटों को पिता से मिलने नहीं दिया गया। जेमिमा का कहना है कि बच्चों को धमकी दी गई कि अगर वे पाकिस्तान आए तो उन्हें भी जेल भेजा जा सकता है। उन्होंने इसे “मानवाधिकारों का सीधा उल्लंघन” बताया।

न्याय की कर रहे गुहार

सुलेमान और कासिम अब दुनियाभर के मीडिया और मानवाधिकार संगठनों से अपील कर रहे हैं कि इमरान खान (Imran Khan) को न्याय दिलाया जाए। सूत्रों के मुताबिक, वे जल्द ही अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को उठाने की योजना बना रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बेटे अगर पाकिस्तान आने की हिम्मत दिखाते हैं, तो यह मामला और गरमा सकता है।

वहीं, पाकिस्तान सरकार ने इन आरोपों पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। अब देखना यह होगा कि पिता की रिहाई के लिए बेटों की यह भावुक मुहिम कितना असर डालती है और क्या अंतरराष्ट्रीय दबाव इमरान खान की किस्मत बदल पाएगा या नहीं।

यह भी पढ़ें: कांवड़ मत ले जाना…..कविता पढ़ी और बन गए अपराधी? जानिए कौन हैं रजनीश गंगवार, जिन पर दर्ज हुई FIR

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...