Saurabh Murder Case : यूपी के मेरठ से सौरभ हत्याकांड (Saurabh Murder Case) का मामला इतना दिल दहला देने वाला है की जिसने भी इसके बारे में सुना वो दंग रह गया। मेरठ में सौरभ नाम के शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस खौफनाक वारदात के पीछे उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला का नाम सामने आया है।
हत्या कैसे और क्यों हुई इसका खुलासा होने के बाद अब सौरभ की बेटी के बारे में चर्चा ज्यादा हो रही है। सौरभ के परिवार में उसकी पत्नी मुस्कान और बेटी थी।
बेटी पीहू की कस्टडी को लेकर सवाल
अब सभी लोगों के मन में सवाल ये आ रहा है कि सौरभ हत्याकांड (Saurabh Murder Case) में जब मुस्कान जेल में है तो सौरभ की बेटी पीहू कि कस्टडी किसे मिलने वाली है? जहां मुस्कान जो पीहू की मां है वह तो खुद इस केस में लिप्त थी। इसके चलते वह अब इसके लिए जायज नहीं है। ऐसे में अब पीहू की दादी यानि सौरभ की मां का बयान सामने आया है। जिससे लोगों के मन के सवाल का हल मिला है।
बेटी पीहू की कस्टडी पर दादी ने ठोका दावा
बता दें पीहू की दादी और सौरभ (Saurabh Murder Case) की मां का बयान सामने आया है जहां उन्होंने कहा है कि वह ही पीहू का ध्यान रखेगी। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी चिंता जाहिर की है कि जो महिला अपने पति को मार सकती है तो क्या वह अपनी बेटी की जान नहीं ले सकती है? इसके चलते उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि आरोपी मुस्कान को मौत की सजा मिले।
मुस्कान ने मांगी पीहू से बात करने की अनुमति
वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड (Saurabh Murder Case) में जेल में बंद मुस्कान और साहिल अकेलेपन, नशे की लत और मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं।
सोमवार को जेल में उनके छह दिन पूरे होने पर अधिकारियों का कहना है कि दोनों में डिप्रेशन और नशे की लत के लक्षण दिख रहे हैं। शुक्ला कथित तौर पर नशे की लत से पीड़ित हैं। जबकि मुस्कान रस्तोगी भावनात्मक समस्याओं से जूझ रही हैं। मुस्कान ने सरकारी वकील और अपनी बेटी पीहू से बात करने की अनुमति मांगी है।
क्या था Saurabh Murder Case का मामला?
पुलिस के मुताबिक मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने सौरभ (Saurabh Murder Case) को मारकर उसके शव के टुकड़े किए। सिर और हथेलियां अलग कीं और अवशेषों को एक ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया। दोनों को गिरफ्तार किया गया और बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हत्याकांड (Saurabh Murder Case) का खुलासा तब हुआ जब घर शिफ्ट करने के दौरान मजदूरों ने ड्रम हटाने की कोशिश की। ढक्कन गलती से खुल गया और सड़ी लाश की बदबू आने लगी। मजदूरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसने ड्रम को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ड्रम से शव निकालने में करीब छह घंटे लग गए।
यह भी पढ़ें : ये क्रिकेटर है कोहली से भी ज्यादा अमीर, IPL से करोड़ों लेने के बाद भी बीयर बेच कर कमाए 500,820,000