Who-Got-Martyred-Injured-In-Pahalgam-Attack

Pahalgam Attack : जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला (Pahalgam Attack) हुआ है। मंगलवार को अनंतनाग जिले के पहलगाम (Pahalgam Attack) में एक प्रमुख पर्यटन स्थल पर आए पर्यटकों पर आतंकियों ने फायरिंग की।

जिसमें दो विदेशी पर्यटकों समेत 26 लोगों के मारे जाने की खबर है। हमले में कई अन्य पर्यटक घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

Pahalgam Attack में 26 लोगों की मौत

Pahalgam Attack

रिपोर्ट के मुताबिक पहलगाम (Pahalgam Attack) शहर के पास एक प्रसिद्ध घास के मैदान में आतंकियों द्वारा की गई फायरिंग में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों में पर्यटक, स्थानीय नागरिक और सेना के जवान शामिल हैं।

जबकि कई अन्य के घायल होने की खबर है। मृतकों में एक इतालवी और एक इजरायली पर्यटक शामिल हैं। जबकि दो स्थानीय नागरिक हैं। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं। आइए जानते उनके बारे में।

महाराष्ट्र के 6 तो कर्नाटक-गुजरात के 3 पर्यटक मरे

Pahalgam Attack

पहलगाम (Pahalgam Attack) में मारे गए लोगों में महाराष्ट्र के 6 पर्यटक मारे गए हैं। वहीं दूसरी ओर कर्नाटक के 3 लोग तो गुजरात के 3 पर्यटक मारे गए हैं। वहीं पश्चिम बंगाल के 2 और यूपी के 1 पर्यटक मारे गए हैं। इसके साथ ही विदेशी लोगों में नेपाल और यूएई के 1-1 नागरिक मारे गए हैं।

हरियाणा के लेफ्टिनेट विजय भी इसमें शहीद

Pahalgam Attack

कर्नाटक की रहने वाली पल्लवी अपने पति मंजूनाथ और बच्चों के साथ पहलगाम आई थीं। पहलगाम (Pahalgam Attack) में आतंकियों ने मंजूनाथ को गोली मार दी। इसके साथ ही कर्नाटक के शिवम मोगा तो हरियाणा के रहने वाले लेफ्टिनेंट विजय नरवाल को गोली मारी गई थी। व

हीं यूपी के रहने वाले शुभम द्विवेदी को भी नाम पूछकर गोली मारी गई थी। इसके साथ ही महाराष्ट्र के दिलीप देसले और अतुल मोहने इसमें मारे गए हैं।

नेपाल और UAE के पर्यटक भी इसमें मरे

Pahalgam Attack

इसके साथ ही स्थानीय निवासी सैयद हुसैन शाह तो सुदीप नेवपाने जो नेपाल के रहने वाले हैं वह भी इसमें मारे गए है। इसके साथ ही बिटान अधकेरी उधवानी कुमार जो यूएई के रहने वाले है। इसके साथ ही हैदरावाद के संजय लेले, हिम्मत कलाथी, प्रशांत कुमार और मनीष रंजन मारे गए है।

बता दें मनीष रंजन IB में अधिकारी थे। वहीं पहलगाम (Pahalgam Attack) में छत्तीसगढ़ के रामचन्द्रन, शैलिंदर कल्पिया, दिनेश मिरानिया भी इस हमले में मारे गए हैं।

Pahalgam Attack: कौन हुआ शहीद, कौन है घायल – यहां देखें पूरी लिस्ट नाम और राज्यवार

Pahalgam Attack: कौन हुआ शहीद, कौन है घायल – यहां देखें पूरी लिस्ट नाम और राज्यवार

Pahalgam Attack: कौन हुआ शहीद, कौन है घायल – यहां देखें पूरी लिस्ट नाम और राज्यवार

Pahalgam Attack: कौन हुआ शहीद, कौन है घायल – यहां देखें पूरी लिस्ट नाम और राज्यवार

Pahalgam Attack: कौन हुआ शहीद, कौन है घायल – यहां देखें पूरी लिस्ट नाम और राज्यवार

Pahalgam Attack: कौन हुआ शहीद, कौन है घायल – यहां देखें पूरी लिस्ट नाम और राज्यवार

घायलों की भी संख्या में हो रहा इजाफा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

घायलों में गुजरात के विनो भट्ट तो महाराष्ट्र के एस बालाचंद्रू इसमें घायल हुए है। तो अभिजवन राव जो कर्नाटक के रहने वाले है वह इसमें गम्भीर घायल हुए है। कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Attack) में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शव बुधवार को श्रीनगर लाया गया है। जहां अधिकारी पुलिस नियंत्रण कक्ष में पुष्पांजलि अर्पित की गई।

यह भी पढ़ें : धमकी दी गई, ‘कलमा पढ़ो’ – कानपुर के शुभम ने सिर में खाई गोली, लेकिन नहीं छोड़ा हिंदू धर्म