Aniruddhacharya Ji : हमारे देश में कई प्रसिद्ध कथावाचक हैं, जिन्हें सुनने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है। लोग कथा सुनने के लिए दूर-दूर से आने को तैयार रहते हैं। ये कथावाचक भागवत कथा से लेकर रामायण तक की कथा सुनाते हैं। इनके चरणों में आम लोगों के साथ-साथ नेताओं की भी लंबी कतार लगी रहती है। लेकिन इन सबके बीच आज हम आपको देश के उन कथावाचक अनीरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya Ji) के बारे में बताने जा रहे हैं जो कथा सुनाने के साथ-साथ अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी रहे हैं।
शादीशुदा हैं प्रसिद्ध कथावाचन Aniruddhacharya Ji
प्रसिद्ध कथावाचन अनिरुद्धाचार्य जी (Aniruddhacharya Ji) सोशल मीडिया पर काफी प्रख्यात हैं। वृंदावन में वृद्धाश्रम चलाने के साथ-साथ अनिरुद्धाचार्य महाराज गौ सेवा और बंदर सेवा भी करते हैं। उन्होंने प्राचीन शिक्षा पद्धति की तर्ज पर एक गुरुकुल की स्थापना की है, जिसमें जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा और शिक्षा से जुड़ी चीजें मुफ्त में दी जाती हैं। इतना ही नहीं कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी (Aniruddhacharya Ji) शादी-शुदा भी हैं और दो बच्चों के पिता भी है। साथ ही आज हम उनके वैवाहिक जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं।
Aniruddhacharya Ji की पत्नी का नाम है आरती
अनिरुद्धाचार्य जी के पिता का नाम श्री अवधेशानंद गिरि है, जो अपने समय में भागवत-आचार्य रहे हैं, लेकिन उनकी माता के बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इसी तरह कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज की पत्नी का नाम आरती तिवारी है। भक्त उन्हें गुरु मां कहते हैं। अपने पति अनिरुद्धाचार्य जी (Aniruddhacharya Ji) की तरह उनकी पत्नी भी राधा-कृष्ण की बहुत बड़ी भक्त हैं। अनिरुद्धाचार्य अक्सर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम चैनल पर अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। वे अक्सर अपनी पत्नी के साथ कई पूजा-पाठ में हिस्सा लेते हैं।
आरती भी है सोशल मीडिया पर फेमस
View this post on Instagram
अपने पति की तरह गुरुमान आरती तिवारी भी भजन गायिका हैं। वे अक्सर अपने गायन के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वे राधा-कृष्ण और राम जी के भजन गाती हैं। महाराज जी का विवाह भी सही समय पर हुआ, उनकी पत्नी को उनके अनुयायी गुरुमान के नाम से जानते हैं और वृंदावन में ‘गौरी गोपाल’ वृद्धाश्रम चलाने वाले अनिरुद्धाचार्य जी (Aniruddhacharya Ji) न केवल विवाहित हैं, बल्कि उनके 2 बच्चे भी हैं।
अनिरुद्धाचार्य जी (Aniruddhacharya Ji) का विवाह कब हुआ, इसके बारे में फिलहाल हमारे पास कोई जानकारी नहीं है। हां, लेकिन अभी हम सिर्फ इतना ही कह सकते हैं कि अनिरुद्ध आचार्य जी विवाहित हैं, और उनकी पत्नी को भक्त गुरु मां/गुरु माता के नाम से जानते हैं।
यह भी पढ़ें : मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड जाते ही इस खिलाड़ी ने खत्म किया अपना करियर, अब दूसरे देशों के लिए मचाएंगे धमाल