IPS ANJALI: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एक महिला IPS अधिकारी के बीच हुए विवाद का वीडियो हाल ही में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उपमुख्यमंत्री को IPS अंजलि कृष्णा (IPS ANJALI) (जिन्हें मीडिया में IPS अंजलि के नाम से भी पुकारा जा रहा है) पर कथित रूप से दबाव डालते और धमकाने जैसी बातें करते सुना गया। इसके बाद से ही यह सवाल चर्चा में है कि आखिर यह महिला अधिकारी कौन हैं, उनकी पृष्ठभूमि क्या है और उन्होंने कहां से पढ़ाई की है।
कौन है IPS ANJALI

अंजली कृष्णा (IPS ANJALI) 2022 बैच की युवा IPS अधिकारी हैं। उन्होंने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 355वीं रैंक हासिल की थी और महाराष्ट्र कैडर में नियुक्त हुईं। वर्तमान में वे सोलापुर जिले के करमाला में एसडीपीओ (उप-विभागीय पुलिस अधिकारी) के रूप में तैनात हैं। मूल रूप से केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली अंजना का परिवार मध्यमवर्गीय पृष्ठभूमि से है। उनके पिता बीजू वस्त्र व्यवसाय से जुड़े हैं जबकि मां सीना एक कोर्ट टाइपिस्ट हैं।
यह भी पढ़ें: शादीशुदा मर्दों संग इश्क कर बैठीं ये खूबसूरत अदाकाराएं, लेकिन हिस्से में आई सिर्फ जुदाई की सौगात
तीसरे प्रयास में पाई सफलता
अंजली (IPS ANJALI) ने स्कूली पढ़ाई सेंट मैरी सेंट्रल स्कूल, पूजाप्पुरा से की। इसके बाद उन्होंने गणित विषय में स्नातक की डिग्री HHMSPB NSS कॉलेज फॉर वीमेन, नीरामनकारा (तिरुवनंतपुरम) से पूरी की। पढ़ाई के साथ ही उन्होंने UPSC की तैयारी जारी रखी और अपने तीसरे प्रयास में सफलता पाई। उनकी उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे केरल को गर्व महसूस कराया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
विवाद की शुरुआत सोलापुर जिले के माढा तालुका के कुरडू गांव से हुई, जहां अवैध मिट्टी (मुर्रम) खनन की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। कार्रवाई के लिए जब अंजली कृष्णा (IPS ANJALI) मौके पर पहुंचीं तो वहां मौजूद एनसीपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की और सीधे उपमुख्यमंत्री अजित पवार से फोन पर बात करवाई। बातचीत के दौरान पवार ने पहले खुद की पहचान पूछी और फिर कथित तौर पर कार्रवाई रोकने का निर्देश दिया। यही बातचीत कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
इस घटना ने विपक्ष को भी सरकार पर हमला करने का मौका दे दिया। विपक्षी दलों ने कहा कि यह साफ उदाहरण है कि किस तरह नेताओं का दबाव प्रशासनिक कार्यों में बाधा डालता है। दूसरी ओर, एनसीपी ने सफाई दी कि अजित पवार का मकसद कार्रवाई रोकना नहीं बल्कि मौके पर तनाव कम करना था।
'मैं डिप्टी चीफ मिनिस्टर बोल रहा हूं, एक्शन रोको, तुम पर एक्शन लूं क्या?, इतनी डेरिंग है तुम में?'
महाराष्ट्र के सोलापुर में करमाला की पुलिस उपाधीक्षक अंजलि कृष्णा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच फोन और वीडियो कॉल वायरल#Maharashtra | #ViralVideo | #AjitPawar pic.twitter.com/qh7VSe55bC
— NDTV India (@ndtvindia) September 4, 2025
यह भी पढ़ें: पंजाब के 3 स्टार्स, बाढ़ राहत कार्य में खुद उतरे, लोगों के लिए बने मसीहा