Anshika Verma : कुछ समय पहले ही यूपीएससी का रिजल्ट आया है। ऐसे में आईएएस और आईपीएस अफसरों की कहानी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। यूपीएससी की परीक्षा को पास करना हर किसी के लिए सपना होता है। इस सपने को पूरा करने के लिए लोग खूब मेहनत करते हैं और जी-जान से इसमें चयन होने की राह देखते हैं।
ऐसी ही एक आईपीएस ऑफिसर है जिन्होंने ना सिर्फ अपने बलबूते पर इसमें स्थान पाया है बल्कि एक मिसाल भी कायम की है। इस महिला ऑफिसर के चर्चे पूरे देश में हो रहे हैं। लोग उन्हें (Anshika Verma) ब्यूटी विद ब्रेन कहते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में….
कौन हैं आईपीएस ऑफिसर Anshika Verma?
आज हम जिस आईपीएस ऑफिसर की बात कर रहे हैं उनका अंशिका वर्मा (Anshika Verma) हैं। साल 2020 में आईपीएस अफसर बनने वाली अंशिका वर्मा की कहानी भी इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई है। अंशिका वर्मा का जन्म 3 जनवरी 1996 को प्रयागराज में हुआ था। उनके पिता भी सरकारी सेवा में थे। वह सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
इसके बाद अंशिका वर्मा ने 2018 में नोएडा के एक कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई पूरी की। आईपीएस अंशिका वर्मा के पास इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस में इंजीनियरिंग की डिग्री है। उन्होंने बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी।
इंजीनियरिंग के बाद की UPSC की तैयारी
आईपीएस अंशिका वर्मा (Anshika Verma) ने इंजीनियरिंग करने के बाद कैसे यूपीएससी पास किया। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नोएडा से पूरी की और उसके बाद नोएडा के गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीटेक की डिग्री हासिल की। आईपीएस अंशिका वर्मा ने इंजीनियरिंग करने के बाद यूपीएससी परीक्षा पास करने का फैसला किया। पहले प्रयास में वह परीक्षा पास नहीं कर पाईं, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने परीक्षा पास कर ली।
सेल्फ स्टडी बनी सफलता
बिना किसी कोचिंग में एडमिशन लिए अंशिका (Anshika Verma) ने सेल्फ स्टडी का रास्ता चुना और कड़ी मेहनत की। हालांकि यूपीएससी के पहले प्रयास में वह असफल रहीं। लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। यह उनकी कड़ी मेहनत और लगन का ही नतीजा था कि उन्होंने दूसरे प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर ली।
अंशिका वर्मा ने 136वीं रैंक हासिल की थी। अंडर ट्रेनी आईपीएस अंशिका वर्मा को आगरा के फतेहपुर सीकरी थाने में एसएचओ की जिम्मेदारी मिली थी। इसके बाद उन्होंने गोरखपुर में एएसपी का पद भी संभाला। वहां वह (Anshika Verma) सीओ कैंट की जिम्मेदारी निभा रही थीं।
पुलिस सेवा में अपने काम से कमा रही हैं नाम
आईपीएस अंशिका वर्मा (Anshika Verma) को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बरेली दक्षिण का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। गोरखपुर में एएसपी के पद पर नियुक्त आईपीएस अंशिका वर्मा का तबादला बरेली कर दिया गया है। गोरखपुर से तबादले के बाद उन्हें विदाई दी गई है। 18 दिसंबर 2023 को गोरखपुर में उनकी नियुक्ति हुई थी। एएसपी के पद पर कार्यभार संभालने वाली अंशिका वर्मा (Anshika Verma) ने अपने काम से सभी का ध्यान खींचा। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने सबसे पहले उन्हें कोतवाली सर्किल का क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया।
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में बैठेगा ये दिग्गज खिलाड़ी, दूसरे टेस्ट मैच में सीधा मारेगा एंट्री