Manoharlal Dhakad: आजकल लोग इतने कामुक हो गए हैं कि उन्हें समझ में ही नहीं आता कि इसका समाज पर क्या असर पड़ेगा। अगर हम ऐसा घिनौना काम करेंगे तो लोग क्या सोचेंगे, क्या कहेंगे, हमारी इज्जत खराब हो जाएगी, लोगों को इन सबकी परवाह नहीं है, उन्हें तो बस अपनी हवस मिटानी है. तो आइए जानें कौन है मनोहरलाल धाकड़ (Manoharlal Dhakad) जिसने बीच सड़क पर महिला के साथ संबंध बनाए?
जानें कौन हैं Manoharlal Dhakad?
/sootr/media/post_attachments/58965d62-2b5.png)
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के भारतीय जनता पार्टी नेता मनोहरलाल धाकड़ (Manoharlal Dhakad) इन दिनों विवादों में घिरे हुए हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मनोहर धाकड़ कथित तौर पर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहे हैं.
ये वीडियो 13 मई की रात की है. इस वीडियो में देख सकते है कि दिल्ली और मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक सफेद रंग की बलेनो कार खड़ी है. सफेद रंग की बलेनो कार का नंबर MP14CC4782 दर्ज है. इस कार में मनोहर धाकड़ एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में है.
खुले में बनाया संबंध

वीडियो कथित तौर पर दिल्ली और मुंबई एक्सप्रेसवे का है, जहां भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ (Manoharlal Dhakad) सड़क किनारे अपनी कार खड़ी करके खुले में एक महिला के साथ संबंध बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में पास में खड़ी कार भी साफ दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही कार मनोहर लाल धाकड़ के नाम पर रजिस्टर्ड है.
धाकड़ को पद से हटाया
वायरल वीडियो की खबरों के बीच महासभा ने एक बयान में कहा कि मनोहरलाल धाकड़ (Manoharlal Dhakad) को पद से हटा दिया गया है. उनकी पत्नी भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य हैं और वर्तमान में मंदसौर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 से निर्वाचित हैं.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले पर मंदसौर जोन के डीआईजी मनोज सिंह ने भी बयान दिया है। उनके बयान के बाद भानपुरा पुलिस ने मनोहर धाकड़ के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।.पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.
मनोहरलाल धाकड़ (Manoharlal Dhakad) मूल रूप से मंदसौर के बानी गांव के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं और वार्ड क्रमांक 8 का प्रतिनिधित्व करती हैं. फिलहाल यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।