Who-Is-Nimisha-Priya-Indian-Nurse-Who-Can-Be-Hanged-In-Yemen-And-What-Is-The-Charge

Nimisha Priya: निमिषा प्रिया (Nimisha Priya) एक भारतीय नर्स हैं, जो मूल रूप से केरल (पलक्कड़, कोल्लेनगोडे) की निवासी हैं। साल 2008 में निमिषा नर्स के तौर पर काम करने के लिए भारत से यमन चली गई थी। उन्हें 2017 में यमन में एक यमनी नागरिक, तलाल अब्दो महदी की हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी।

निमिषा इन दिनों सना की केंदीय जेल में कैद है और उन्हें 16 जुलाई को फांसी दी जाएगी। ऐसे में आइए आपको बताते है क्या है पूरा मामला….

यमन में मिल सकती है फांसी

Nimisha Priya
Nimisha Priya

आपको बता दें, भारतीय नर्स निमिषा प्रिया (Nimisha Priya) को महदी के हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। भारतीय नर्स ने बताया था कि महदी ने उन्हें वर्षों तक प्रताड़ित किया और पासपोर्ट अपने कब्ज़े में रख लिया। उन्होंने उसे बेहोश करने के लिए ड्रग्स दिए। लेकिन ओवरडोज होने के कारण उसकी मौत हो गई, और शव को पानी के टैंक में फेंक दिया गया ।

यमन की स्थानीय अदालत ने उन्हें 2020 में निमिषा को हत्या का दोषी करार देते हुए मौत की सज़ा सुनाई, और उसी वर्ष यह फैसला बरकरार रखा गया। उसके बाद यमनी सुप्रीम जूडिशियल काउंसिल ने भी इन फैसलों को मान्यता दी, लेकिन “ब्लड मनी” (diyah) के विकल्प को खुला रखा। अब, निमिषा की फांसी 16 जुलाई 2025 को निर्धारित हुई है । आशंका है कि हूती समूह द्वारा संचालित सना के केंद्रीय जेल में क्रूर गोलीबारी आधारित मृत्युदंड दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: आमों की प्रदर्शनी बनी लूट का मैदान, दुपट्टे-बैग में भरकर भागे लोग, वायरल VIDEO ने मचाया हंगामा

Nimisha Priya पर क्या है आरोप

भारतीय नर्स निमिषा प्रिया (Nimisha Priya) पर 2017 में यमन की राजधानी सना में यमनी नागरिक तलाल अब्दो महदी की हत्या का आरोप लगा है। तलाल महदी, जो एक यमनी नागरिक था, निमिषा का बिज़नेस पार्टनर भी था। आरोप है कि तलाल ने निमिषा और दूसरी भारतीय महिलाओं के पासपोर्ट ज़ब्त कर लिए थे ताकि वे यमन छोड़ न सकें। निमिषा के परिवार का दावा है कि तलाल ने उनके साथ शारीरिक, मानसिक और यौन उत्पीड़न किया था।

निमिषा ने कथित रूप से तलाल को बेहोश करने के लिए इंजेक्शन दिया ताकि वह पासपोर्ट वापस ले सके और यमन से भाग सके।लेकिन, ओवरडोज़ के कारण उसकी मौत हो गई। इसके बाद, तलाल का शव पानी की टंकी में डाल दिया गया, जो बाद में बरामद हुआ। यमन की अदालत ने 2020 में निमिषा को हत्या का दोषी मानते हुए सजा ए मौत सुनाई।

यह भी पढ़ें: Churu Fighter Jet Crash: देश ने आसमान में खो दिए दो वीर सपूत, जानें कौन थे ऋषिराज सिंह और लोकेंद्र सिंह सिंधु

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...