Oviya Helen: ओविया हेलेन एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और रियलिटी टीवी पर्सनैलिटी हैं, जो खास तौर पर तमिल सिनेमा में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने तमिल और मलयालम फिल्मों के साथ-साथ कुछ कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है।
ओविया हेलेन (Oviya Helen) का असली नाम हेल्सन नेल्सन है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद वह उन्होंने अपना नाम ओविया रख लिया था। तमिल एक्ट्रेस इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। ऐसे में आज हम आपको उनकी निजी जिंदगी, करियर और विवादों के बारे में विस्तार से बताएंगे….
Oviya Helen निजी जीवन

तमिल एक्ट्रेस ओविया हेलेन (Oviya Helen) का जन्म 29 अप्रैल 1991, केरल में हुआ था। वह एक क्रिश्चियन परिवार से तालुक रखती है। उनका निजी जीवन भी उनके फिल्मी करियर जितना ही दिलचस्प और चर्चा में रहा है। उन्होंने केरल में पढ़ाई की और बाद में बैचलर डिग्री इन फैशन डिजाइनिंग की। कॉलेज के दिनों में ही उन्हें मॉडलिंग में रुचि हुई और फिर फिल्मों की ओर रुख किया।
ओविया की लव लाइफ की बात करें तो साल 2017 में Bigg Boss Tamil (सीजन 1) में उनकी नजदीकियां आरव नाम के कंटेस्टेंट के साथ बढ़ी थी। दोनों की बॉन्डिंग को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था, लेकिन शो के बीच में ही आरव ने उनसे दूरी बना ली जिससे ओविया इमोशनली टूट गईं थी। उन्होंने बाद में शो छोड़ दिया। इस पूरे वाकये ने खूब सुर्खियाँ बटोरीं।
बिग बॉस से बाहर आने के बाद ओविया ने साफ कहा कि वो अपनी सेल्फ-रिस्पेक्ट के साथ कोई समझौता नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, “मैं प्यार में पागल थी, लेकिन अब नहीं। मुझे खुद से प्यार करना आ गया है।”
यह भी पढ़ें: 7,495 डॉलर की सर्जरी पड़ी भारी, 26 वर्षीय पुलिस अधिकारी की ‘बट लिफ्ट’ करवाने की चाहत में हुई मौत
Oviya Helen करियर
ओविया हेलेन (Oviya Helen) के फिल्मी करियर की बात करें तो साल 2009 में उन्होंने तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें असली पहचान साल 2012 की तमिल सुपरहिट फिल्म “Kalavani” से मिली। ओविया ने साल 2017 में बिग बॉस तमिल के सीजन 1 में हिस्सा लिया, जहां उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली। उनकी सादगी, ईमानदारी और स्ट्रॉन्ग एटीट्यूड ने उन्हें जनता की फेवरेट बना दिया। उनकी फैन फॉलोइंग इतनी बढ़ गई थी कि #OviyaArmy ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।
Oviya Helen से जुड़े विवाद
तमिल एक्ट्रेस ओविया हेलेन (Oviya Helen) का विवादों से पुराना नाता है। बिग बॉस तमिल के सीजन 1 के दौरान ओविया और आरव का विवाद किस ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। शो के दौरान आरव ने बताया कि उन्होंने ओविया को शांत करने के लिए एक किस किया, जिसे दर्शकों ने “medicinal kiss” कहा।
इसके अलावा इसी शो के दौरान 33 वर्षीय एक्ट्रेस ने गायत्री रघुराम समेत अन्य कंटेस्टेंट्स द्वारा मानसिक और भावनात्मक रूप से परेशान किए जाने की शिकायत की थी। उन्होंने होस्ट कमल हासन को यह भी कहा कि उन्हें ट्रोलिंग और “बुल्लियिंग” सहना पड़ा ।
तनाव बढ़ने पर एक्ट्रेस ने पूल में छलांग लगाने की कोशिश की और अंततः मानसिक स्वास्थ्य के आधार पर शो छोड़ दिया । उन्होंने बाद में शो की आलोचना करते हुए कहा कि प्रतियोगियों पर TRP के लिए “टॉर्चर” किया जाता है।
यहां पर पढ़ें Oviya Helen की सभी खबरें: “https://hindnow.com/tag/oviya-helen“
वायरल हुआ था एमएमएस
अक्टूबर 2024 में सोशल मीडिया पर एक एमएमएस वीडियो लीक हुआ था। जिसमें एक महिला आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही थी। इस वायरल वीडियो को लेकर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वह महिला कोई और नहीं बल्कि तमिल एक्ट्रेस ओविया हेलन (Oviya Helen) हैं। लेकिन कुछ लोग वीडियो को डीपफेक बता रहे थे।
यह भी पढ़ें: दुख में जी रहें हैं एमएस धोनी! इन 3 करीबी दोस्तों ने वक्त से पहले ही छोड़ दिया साथ