Who-Is-Shakti-Dubey-He-Topped-Upsc-Without-Coaching
UPSC TOPPER SHAKTI DUBEY

UPSC: संघ लोक सेवा आयोग यानी (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। शक्ति दुबे ने इस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. उनकी इस उपलब्धि से उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है. शक्ति के प्रयागराज स्थित घर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उनके परिजन एक-दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आ रहे हैं.

कौन हैं शक्ति दुबे?

Upsc Civil Services Topper Shakti Dubey
Upsc Civil Services Topper Shakti Dubey

शक्ति दुबे का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा और स्नातक की पढ़ाई प्रयागराज में ही पूरी की. उन्होंने स्नातक की पढ़ाई के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय को चुना और फिर उच्च शिक्षा के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) चली गईं. उन्होंने 2016 में बीएचयू से बायोकेमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया. इसके बाद उन्होंने (UPSC) की तैयारी शुरू कर दी.

शक्ति दुबे ने पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद तय किया कि वह सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) की तैयारी करेंगी. वह 2018 से देश की सबसे कठिन परीक्षा की तैयारी कर रही थीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि यह सिर्फ करियर ऑप्शन नहीं बल्कि देश की सेवा का जरिया भी है.

Also Read… UPSC CSE 2024 Result: यूपीएसी सिविल ​सर्विसेज के घोषित हुए परिणाम, भारत को मिले 3 टॉपर

शक्ति से पूछा गया ये सवाल

इंटरव्यू के दौरान जब शक्ति से पूछा गया कि जैसे अयोध्या राम के लिए और काशी शिव के लिए जानी जाती है, उसी तरह प्रयागराज को किस पहचान से जाना जाना चाहिए, इस पर उन्होंने बड़े गर्व के साथ कहा कि प्रयागराज त्रिवेणी संगम के लिए जाना जाता है, जहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का मिलन होता है. धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से यह बहुत पवित्र स्थान है.

टॉप 5 में से 3 महिलाएं

सिविल सेवा (प्री) परीक्षा, 2024 पिछले साल 16 जून को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए कुल 9,92,599 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,83,213 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. इसमें से कुल 14,627 अभ्यर्थी लिखित (मुख्य) परीक्षा के लिए योग्य पाए गए. मेन एग्जाम सितंबर 2024 में आयोजित की गई थी. इसमें से 2,845 अभ्यर्थियों को व्यक्तित्व परीक्षण या साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था.

इनमें से 1,009 उम्मीदवारों (725 पुरुष और 284 महिलाएं) को (UPSC) द्वारा विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया है. इनमें से शीर्ष 5 में 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं.

Alsio Read…बॉलीवुड एक्टर ललित मनचंदा ने किया सुसाइड, पैसों की तंगी से परेशान होकर मौत को लगाया गले

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...