Women: केरल निवासी 30 वर्षीय अतुल्य शेखर की 19 जुलाई 2025 को यूएई के शारजाह स्थित उनके फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने सभी को चौंका दिया था. इस मामले में आज अतुल्या के पति सतीश शंकर ने खुलकर स्वीकार किया कि उसने अपनी पत्नी को शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया था. सतीश ने कहा, “मैं इस बात से इनकार नहीं करता कि मैंने अपनी पत्नी को नहीं पीटा।”
मैंने नशे में ऐसा किया था, लेकिन यह रोज़मर्रा की बात नहीं थी.” इसे प्यार का नतीजा बताते हुए सतीश ने कहा, ”वह मेरी थी और सिर्फ़ मेरी थी।” इसी बीच चलिए आगे जानते हैं महिला (Women) के साथ और क्या-क्या हुआ?
फ्लैट में मिली पत्नी की लाश
Kerala Woman Found Dead In UAE Flat, Family Alleges Dowry Harassmenthttps://t.co/NDut5GfLPx pic.twitter.com/fDhWK48dFH
— NDTV (@ndtv) July 21, 2025
इस बयान से महिला (Women) के परिवार और समाज में गहरा आक्रोश फैल गया. केरल के कोल्लम की रहने वाली अतुल्य अपने 30वें जन्मदिन पर शारजाह के रोला पार्क इलाके में अपने फ्लैट में मृत पाई गई थीं. उनकी मौत को आत्महत्या माना जा रहा है, लेकिन परिवार का दावा है कि यह सतीश द्वारा लंबे समय तक शारीरिक और मानसिक शोषण का परिणाम है.
अतुल्या ने अपनी बहन को व्हाट्सएप पर वीडियो और वॉइस नोट्स भेजे थे जिनमें उसका पति उसे पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. इन वीडियो में अतुल्या रोती और मदद की गुहार लगाती सुनाई दे रही है.
Also Read…7 साल में जूते घिस गए, फैसला नहीं आया! 325 रुपये का केस बना मिसाल
शराब की लत और दहेज की मांग
These types of psychos who torture their wives for #Dowry need to be handled with special care. #AthulyaSekhar from Kollam was found dead in her apartment in the UAE on Saturday. Her family alleges that she was harassed by her husband Satheesh over dowry demands. According to her… pic.twitter.com/F8WK5yPll7
— Harish M (@chnmharish) July 21, 2025
बता दें की महिला (Women) के परिवार का दावा है कि सतीश की शराब की लत और दहेज की मांग ने अतुल्य को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया। केरल पुलिस ने अतुल्य की माँ तुलसीबाई की शिकायत के आधार पर सतीश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. शारजाह पुलिस भी जाँच कर रही है और अतुल्य के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सतीश को उसकी कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया था.
जानें पूरा मामला?
सतीश का दावा है कि घटना के समय वह घर पर नहीं था. अतुल्य और सतीश की 10 साल की बेटी आराधिका केरल में अपने दादा-दादी के साथ रहती है. परिवार का कहना है कि अतुल्य ने अपनी बेटी के लिए ये सब सहा।
सतीश के बयानों ने मामले को और पेचीदा बना दिया है, क्योंकि वह खुद को निर्दोष बताते हुए जाँच की माँग कर रहा है. यह घटना दहेज और घरेलू हिंसा जैसे सामाजिक मुद्दों पर फिर से सवाल उठाती है.
Also Read…हर्षित राणा की अचानक चमकी किस्मत, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले बने टीम के कप्तान