Who-Is-Yashtika-Acharya-Who-Died-In-The-Gym

Yashtika Acharya : राजस्थान के बीकानेर में एक दुखद हादसे में राष्ट्रीय स्तर की महिला पावर लिफ्टर यष्टिका आचार्य (Yashtika Acharya) की जिम में वेटलिफ्टिंग करते समय मौत हो गई थी। 17 वर्षीय यष्टिका मंगलवार शाम करीब 7 बजे बीकानेर के नत्थूसर गेट स्थित जिम में अपने नियमित अभ्यास के लिए गई थी।

तभी यह हादसा हो गया था। जानकारी के अनुसार यष्टिका 270 किलो वजनी रॉड उठाने का प्रयास कर रही थी। तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और रॉड उसके कंधे पर आ गिरी और जिससे उसकी गर्दन टूट गई।

वेटलिफ्टिंग करते समय Yashtika Acharya की मौत

Yashtika Acharya

यष्टिका (Yashtika Acharya) अपने ट्रेनर की देखरेख में प्रैक्टिस कर रही थी। ट्रेनर ने पहले गिनती की फिर यष्टिका ने वजन उठाया। लेकिन वजन ज्यादा होने की वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह जमीन पर गिर गई। इस दौरान ट्रेनर को भी चोट लग गई। यष्टिका की मौत से सभी हैरान है और काफी दुखी भी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prabhat Khabar (@prabhat.khabar)

इस घटना का वीडियो देख लोग स्तब्ध हैं। खिलाड़ी की मौत की इस घटना से बीकानेर में शोक की लहर है। यष्टिका आचार्य (Yashtika Acharya) का यह आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग एक-दूसरे से वेट लिफ्टिंग के दौरान सावधानी बरतने की अपील करते नजर आ रहे हैं। साथ ही जरूरत से ज्यादा वजन नहीं उठाने की हिदायत भी दे रहे हैं।

परिजनों ने नहीं दर्ज कराई शिकायत

Yashtika Acharya

बीकानेर के नया शहर थाना अधिकारी के अनुसार अभी तक परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। यह हादसा भारोत्तोलन जगत के लिए बड़ा झटका है। यष्टिका (Yashtika Acharya) जैसी प्रतिभाशाली खिलाड़ी की अचानक मौत से पूरे खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।  हालांकि फिर भी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यष्टिका जीत चुकी हैं कईं चैंपियनशिप

Yashtika Acharya

यष्टिका आचार्य (Yashtika Acharya) प्रतिभाशाली वेटलिफ्टर थी। उन्होंने हाल ही में गोवा में आयोजित 33वीं राष्ट्रीय बेंच प्रेस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक और क्लासिक वर्ग में रजत पदक जीता था। यष्टिका आचार्य ने जूनियर राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। बीकानेर के आचार्य चौक निवासी यष्टिका आचार्य ने कुछ दिन पहले गोवा में आयोजित चैंपियनशिप में परचम लहराया था।

यष्टिका की दो बहनें भी रखती है स्पोर्ट्स से संबंध

Yashtika Acharya

यष्टिका आचार्य (Yashtika Acharya) के पिता ऐश्वर्या आचार्य पेशे से ठेकेदार हैं। पिता एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार के साथ हनुमानगढ़ गए थे। इसी बीच वेटलिफ्टिंग की प्रैक्टिस को ब्रेक ना देने के ख्याल से यष्टिका (Yashtika Acharya) शादी समारोह में नहीं गई।

पीछे से वह दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। नेशनल प्लेयर यष्टिका की दो और बहनें हैं। इनमें से एक बहन पावर लिफ्टिंग भी करती है। वह भी इन दिनों स्टेट टूर्नामेंट के लिए पावर लिफ्टिंग कर रही है।

यह भी पढ़ें : कपूर खानदान की वो गुमनाम बेटी, जिसकी खूबसूरती के आगे करिश्मा-करीना भी भरती हैं पानी, तस्वीर देखकर नहीं हटेगी आंखें