Wife: आजकल हर रिश्ते में धोखा होना लाजिमी है, फिर चाहे वो रिश्ता गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड का हो, रिश्तेदारों का हो या फिर पति-पत्नी का. इस बीच रिपलिंग कंपनी के को-फाउंडर प्रसन्ना शंकर इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं.
तो चलिए आगे जानते हैं की क्या पत्नी (Wife) ने बॉयफ्रेंड के लिए XL कंडोम मंगाया, फिर भी पति को देना होगा 8 करोड़ रुपये महीना भत्ता?
मोटी रकम की डिमांड
प्रसन्ना शंकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ पोस्ट साझा किए हैं. इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि उनके साथ आखिर क्या हुआ. प्रसन्ना ने अपनी पत्नी पर चेन्नई पुलिस की मदद से उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि वह अपनी पत्नी (Wife) से अलग रह रहे हैं और अब उनकी पत्नी तलाक के लिए मोटी रकम की मांग कर रही है.
Also Read…IPL 2025 के साथ ही खत्म हो जाएगा इन 3 दिग्गजों का करियर, अब फूटी कौड़ी भी नहीं देगी कोई टीम
ऐसे हुई दोनों की मुलाकात

चेन्नई में जन्मे और पले-बढ़े प्रसन्ना शंकर ने आगे लिखा कि मैं अपनी पत्नी (Wife) दिव्या शशिधर से एनआईटी त्रिची में पढ़ाई के दौरान मिला था. मैं भारत का नंबर 1 कोडर था. बाद में मैं अपनी खुद की टेक्नोलॉजी कंपनी शुरू करने के लिए अमेरिका चला गया. हमारी शादी को 10 साल हो चुके हैं और हमारा एक 9 साल का बेटा भी है.
Wife ने दिया धोखा

हाल ही में मुझे पता चला कि मेरी पत्नी (Wife) मुझे धोखा दे रही है और पिछले छह महीने से अनूप नाम के एक शख्स के साथ रिलेशनशिप में है. जिसके बाद हमारी शादी टूट गई. उन्होंने आगे बताया कि उन्हें इस संबंध के बारे में अनूप कुट्टीशंकरन की पत्नी से पता चला. अनूप की पत्नी ने उन्हें उनके बीच हुई बातचीत और होटल बुकिंग के सबूत भेजे।
वायरल हुई व्हाट्सएप चैट
Anoop’s wife sent me the message my wife had sent Anoop and hotel bookings she made for him. pic.twitter.com/0gs1mMBc6d
— Prasanna S (@myprasanna) March 23, 2025
दिव्या ने अनूप को मैसेज किया, “क्या आप मेरे लिए XL साइज़ के कंडोम खरीदकर रख सकते हैं? ये गार्डियन, वॉटसन या 7-इलेवन में मिल सकते हैं. ये सभी सुविधा स्टोर हैं. इन संदेशों का जवाब न दें, मैं इन्हें अभी डिलीट कर रही हूँ.” चैट के मुताबिक, होटल की बुकिंग दो लोगों के लिए अनूप कुट्टीशंकरन के नाम से की गई थी, लेकिन गेस्ट की ईमेल आईडी दिव्या शशिधर की है.
धोखेबाज बीवी ने लगाए झूठे आरोप
प्रसन्ना ने आगे लिखा, “इसके बाद हम दोनों इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे कि तलाक के बाद मुझे उसे कितने मिलियन डॉलर देने होंगे. वह इससे नाखुश थी और उसने मेरे खिलाफ घरेलू हिंसा का झूठा मामला दर्ज करा दिया.” बाद में उसने मुझ पर झूठे आरोप लगाए कि मैंने उसके नग्न वीडियो लीक किए और एक महीने पहले उसके साथ बलात्कार किया.
सिंगापुर पुलिस ने इन आरोपों की जांच की और मुझे इन सभी आरोपों से बरी कर दिया. जब मैंने भारत में तलाक के लिए आवेदन किया तो पत्नी (Wife) दिव्या ने अधिक पैसे पाने के लिए अमेरिका में तलाक के लिए आवेदन कर दिया।”
Also Read…इलाज की आड़ में पोर्न बना रहा था डॉक्टर, खबर लगते ही बीवी ने पुलिस के आगे भाड़ा फोड़ा