Wifes-Crime-Report-Revealed-With-Mutton-Soup

Crime Report : आज के जमाने में कोई किसी का सगा नहीं है, ये बात हर किसी से कहते सुनी जाती है। लेकिन ये सच भी है। जो आज के जमाने के लिए बिलकुल सटीक बैठती है। आज के समय में ऐसी कई क्राइम रिपोर्ट (Crime Report) देखने को मिलती है जहां पर रिश्ते तार-तार हो रहे है और आए दिन कुछ नए रोचक घटनाएं सामने आ रही है।

ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली क्राइम घटना (Crime Report) का खुलासा हुआ है। जिसे जानकार आप भी हैरान रह जाने वाले है।

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

Crime Report

ये क्राइम रिपोर्ट (Crime Report) है सुधाकर रेड्डी की जिसकी खूबसूरत पत्नी स्वाति ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसका कत्ल कर दिया था और पुराने का चेहरा अपने नए प्यार को देकर दुनिया के सामने अपने जुर्म का पर्दाफाश कर रही थी। 27 नवंबर 2017 की रात स्वाति और उसके कथित प्रेमी राजेश ने मिलकर सुधाकर को सोते समय बेहोश करने का इंजेक्शन दिया था।
इंजेक्शन लगने के बाद सुधाकर रेड्डी पूरी तरह से बेहोश हो गया। सुधाकर के बेहोश होने के बाद एम स्वाति और राजेश ने लोहे की रॉड से उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया।

पति की हत्या के बाद प्रेमी को तेज़ाब से जलाया

Crime Report

इस क्राइम (Crime Report) में सुधाकर के शव को ठिकाने लगाने के बाद एम स्वाति ने जो अगला कदम उठाया। उसे सुनकर किसी की भी रूह कांप सकती है। एम स्वाति ने अपने कथित प्रेमी राजेश के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया और उसका चेहरा बिगाड़ दिया।
इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद उसने अपने रिश्तेदारों को के सामने इस क्राइम (Crime Report) को छुपाया और उसने फोन कर नई कहानी सुनाई। स्वाति ने बताया की कुछ अज्ञात लोग उसके घर में घुसे और सुधाकर पर पेट्रोल से हमला कर दिया।

घरवालों के सामने रची नई कहानी

Crime Report

हैदराबाद की रहने वाली एम स्वाति ने अपने प्रेमी राजेश के साथ मिलकर पहले अपने पति एम सुधाकर रेड्डी की हत्या की और फिर इसके बाद इस क्राइम रिपोर्ट (Crime Report) में नया मोड़ आया। उसकी पहचान छिपाने के लिए जानबूझकर उसके चेहरे को तेजाब से बुरी तरह जला दिया। ताकि वह उसके पति की जगह ले सके।
इसके बाद स्वाति ने सभी को बताया कि किसी ने उसके पति सुधाकर रेड्डी पर तेजाब से हमला किया है। जिसके बाद घरवालों ने स्वाति के प्रेमी को अस्पताल में भर्ती कराया। सुधाकर के परिवार को भरोसे में लेकर स्वाति ने राजेश को हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन राजेश के अस्पताल (Crime Report) में भर्ती होने के बाद जो हुआ वह चौंकाने वाला था।

मटन सूप ने खोली स्वाति और प्रेमी की पोल

Crime Report

राजेश की देखभाल कर रही नर्स ने उसे बताया कि उसे जल्दी ठीक होने के लिए मटन सूप पीना चाहिए। लेकिन राजेश ने खुद को शाकाहारी बताते हुए मटन सूप पीने से इनकार कर दिया। राजेश के इनकार के बाद सुधाकर के परिवार को शक हुआ क्योंकि सुधाकर मांसाहारी था और उसे मटन सूप बहुत पसंद था।
राजेश के इनकार और सुधाकर के परिवार के शक के बाद पुलिस ने इस मामले में दखल दी। पुलिस के दखल के बाद सुधाकर हत्याकांड (Crime Report) के राज भी खुल गए।

पुलिस ने जांच कर स्वाति को किया गिरफ्तार

Crime Report

पुलिस का कहना है कि आरोपी शख्स राजेश के फिंगर प्रिंट का मिलान सुधाकर के आधार कार्ड के फिंगर प्रिंट से किया गया। लेकिन फिंगर प्रिंट मैच नहीं हुए। सच्चाई सामने आने के बाद नागरकुरनूल पुलिस ने 10 दिसंबर को आरोपी (Crime Report) एम स्वाति को गिरफ्तार कर लिया।
इसके साथ ही पुलिस दूसरे आरोपी राजेश को भी गिरफ्तार करेगी। हालांकि उसके ठीक होने का इंतजार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : ‘ड्रेसिंग रूम में काफी….’ बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद गदगद हुए रोहित शर्मा, इन खिलाड़ियों को दिया जीत का क्रेडिट