Manipur : एनआईए ने मणिपुर (Manipur) में हाल ही में हुए हिंसक प्रदर्शनों के पीछे तीन आतंकी हमलों की जांच शुरू कर दी है। इन मामलों में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला, आतंकियों द्वारा तीन महिलाओं और तीन बच्चों की हत्या और एक महिला से सामूहिक बलात्कार और हत्या शामिल है। इन आतंकी हमलों के बाद पूरे मणिपुर (Manipur) में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए थे। जिनसे निपटने के लिए केंद्र सरकार को सात हजार अतिरिक्त केंद्रीय अर्धसैनिक बल भेजने पड़े और पांच जिलों में AFSPA (सशस्त्र बल विशेष शक्ति अधिनियम) भी लागू करना पड़ा। मणिपुर के पांच जिलों में लगे कर्फ्यू के बीच रविवार को एक सनसनीखेज खुलासा हुआ।
मणिपुर में महिलाओं और बच्चों से हुई बर्बरता
11 नवंबर को मणिपुर (Manipur) में कुकी उग्रवादियों ने जिरीबाम से 6 मैतेई लोगों जिनमें तीन महिलाएं, तीन बच्चे शामिल थे उनका अपहरण कर हत्या कर दी थी। इनमें से 3 के शवों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। इसके मुताबिक सभी शव बेहद बुरी हालत में थे। दो महिलाओं को कई गोलियां मारी गई थीं। इन शवों में 3 साल के चिंगखेंगांबा का शव भी था। डॉक्टरों को बच्चे के सिर में गोली का घाव मिला। दिमाग का एक हिस्सा और दाहिनी आंख गायब थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि बच्चे को नजदीक से सिर में गोली मारी गई। जिससे उसके दिमाग का एक हिस्सा उड़ गया। उसके सीने और शरीर पर कई जगह चाकू के घाव हैं और हाथ में फ्रैक्चर है।
किसी कि आंख निकाली तो किसी के सिर में मारी गोली
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि तीन वर्षीय चिंगखेंगंबा सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसकी दाहिनी आंख गायब थी। उसके सिर में गोली के घाव थे। सीने में फ्रैक्चर और हाथ व शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान थे। पोस्टमार्टम असम के कछार जिले के सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएमसीएच) में किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि जब बच्चे का शव मिला तो वह सड़ने की स्थिति में था। गुवाहाटी स्थित फोरेंसिक साइंस निदेशालय से विसरा रिपोर्ट आने तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाएगा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सामने आया मामला
रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे की मां एल. हेतोंबी देवी को चार गोलियां मारी गई थीं। मौत के करीब सात दिन बाद 18 नवंबर को शव को एसएमसीएच लाया गया था। बच्चे की नानी रानी देवी के सिर में भी गोली लगी थी। उन्हें कुल पांच गोलियां लगी थीं। शव को मौत के कम से कम तीन से पांच दिन बाद 17 नवंबर को एसएमसीएच लाया गया था। मणिपुर (Manipur) निवासी एक अन्य महिला और दो बच्चों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। अपहरण के बाद इनकी फोटो वायरल हुई थी। इसमें 3 वर्षीय चिंगखेंगंबा अपनी मां हेटोनबी और आठ महीने के भाई के सामने बैठा नजर आ रहा है।
क्रूरता के बाद मणिपुर में गर्माया माहौल
रिपोर्ट में बताया गया है कि हेटोनबी के सीने में 3 गोलियां लगी थीं। रानी देवी के सिर, पेट, हाथ में एक-एक और सीने में दो गोली लगी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मणिपुर (Manipur) में तनाव बढ़ने की आशंका है। इसलिए राज्य सरकार ने रविवार देर शाम इंफाल घाटी और जिरीबाम के पांच कर्फ्यूग्रस्त जिलों में स्कूल-कॉलेज खोलने का आदेश वापस ले लिया।
यह भी पढ़ें : अभिषेक संग तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय ने हटाया बच्चन सरनेम, वीडियो देखकर हो जाएगा यकीन