You-May-Come-Under-The-Radar-Of-The-Police-Searching-These-5-Things-On-Google-May-Prove-Costly
Searching these 5 things on Google can be costly

Google: किसी काम को करने का सही समय जानने से लेकर भारतीय, मैक्सिकन, इतालवी और दुनिया भर के व्यंजनों को सीखने तक, आप Google की मदद लेते हैं. गूगल (Google) के पास आपकी हर समस्या का समाधान और आपके हर सवाल का जवाब है. यही कारण है कि गूगल हर किसी के जीवन का हिस्सा बन गया है.

भले ही आप हर सवाल गूगल से पूछते हों, फिर भी कुछ चीज़ें ऐसी हैं जिन्हें गूगल पर सर्च न ही करें तो बेहतर होगा. क्योंकि इन्हें गूगल पर सर्च करने पर आपको जेल हो सकती है. आइए जानते हैं कि आपको गूगल पर क्या सर्च नहीं करना चाहिए.

Google पर ये 5 चीज़ें न करें सर्च

Google Search
Google Search

1. बम बनाने के बारे में

अगर कोई बम या हथियार बनाने से जुड़ी जानकारी गूगल (Google) सर्च करता है तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. ऐसा करने से वह व्यक्ति सुरक्षा एजेंसियों की नज़र में आ सकता है.

2. गर्भपात

लोगों को गूगल (Google) पर गर्भपात के बारे में सर्च करने से बचना चाहिए, क्योंकि भारत में गर्भपात अवैध है.

3. क्राइम

इसके अलावा लोगों को किसी भी आपराधिक गतिविधि और बलात्कार पीड़िता का नाम गूगल (Google) पर सर्च करने से बचना चाहिए.

4. चाइल्ड पोर्नोग्राफी

बाल शोषण से संबंधित कोई भी गूगल (Google) पर चीज़ सर्च करने से बचना चाहिए। ऐसा करने पर व्यक्ति को जेल हो सकती है.

5. पायरेटेड वीडियो

ज़्यादातर लोग गूगल (Google) पर मुफ़्त फ़िल्में देखने की कोशिश करते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि अगर कोई फ़िल्म की पायरेसी करता हुआ या उसके बारे में गूगल पर सर्च करता हुआ पाया जाता है तो यह एक अपराध है. अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसे कम से कम तीन साल की जेल हो सकती है. इतना ही नहीं, उस व्यक्ति पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

Also Read…अरमान मलिक की फैमिली भूल जाएंगे, जब सुनेंगे लाहौर के इस पति-पत्नी और सहेली की अतरंगी लव स्टोरी

गूगल रखता है नजर

साइबर सेल और अन्य जाँच एजेंसियाँ आपके सर्च हिस्ट्री पर नज़र रख सकती हैं. अगर आपने कोई ऐसा विषय सर्च किया है जो गैरकानूनी या संदिग्ध माना जाता है, तो वह आपके खिलाफ सबूत बन सकता है. इसलिए, इंटरनेट पर हमेशा सतर्क रहना बेहद ज़रूरी है।

Google से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...