Youngest Ias Officer

Ansar Shaikh : लक्ष्य के प्रति लगन हो तो कोई ऐसी मंजिल नहीं जो पार ना की जा सके. हाँ, कुछ लोगों को सफलता के रूप में थोड़ा सा समय लग सकता है, लेकिन यह लाजिमी है, क्योंकि हर इंसान का दिमाग एक नहीं होता है. इसके लिए कई तरह के प्रयास किए जाते हैं लेकिन इनमें से कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपने पहले ही प्रयास में सफल आईएएस बनने का सपना पूरा कर लेते हैं. ऐसे ही एक इंजीनियर अंसार शेख (Ansar Shaikh) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के पहले ही प्रयास में 361 रैंक हासिल कर अपने और अपने परिवार का सपना पूरा कर लिया.

मिलिए देश के सबसे युवा आईएएस ऑफिसर से

Ansar Shaikh

सच्ची लगन की एक मिसाल है अंसार शेख (Ansar Shaikh), सबसे बेहतरीन रिसर्च आईएएस ऑफिसर बनने का गौरव प्राप्त हुआ. इसके अलावा वे भारत के सबसे युवा आईएएस ऑफिसर भी हैं. शेख अंसा महाराष्ट्र के जालना गांव में रहने वाले हैं. उनके पिता अनस शेख महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में ऑटो चालक हैं. अंसार के पिता ने की तीन शादियां की थी. जिसमें वह दूसरी पत्नी के बेटे हैं. अंसार के भाई मेकेनिक हैं. बचपन में अंसार ने भयंकर आर्थिक परिस्थितियों का सामना किया. लेकिन उन्होंने कभी भी अपनी पढ़ाई पर असर नहीं डाला.

अंसार शेख ने 21 साल की उम्र में पास की परीक्षा

Ansar Shaikh

गरीबी के कारण अंसार शेख (Ansar Shaikh) के पिता और रिश्तेदारों ने उन्हें स्कूल छोड़ने के लिए कहा था. उनके पिता तो स्कूल तक भी पहुँच गए थे. लेकिन वहां उनके शिक्षक ने उनके पिता को समझाया कि अंसार की पढ़ाई में बहुत हिम्मत है. अंसार ने 12वीं में 91 प्रतिशत अंक हासिल किए. उसके बाद उनके पिता ने कभी कुछ नहीं कहा. वहीं, उनके भाई ने 7वीं की पढ़ाई के लिए मेकेनिक की नौकरी शुरू कर दी थी. आर्थिक तंगी के बीच अंसार शेख ने अपनी पढ़ाई पूरी की और यूपीएससी की तैयारी में लग गए.

अंसार (Ansar Shaikh) ने कोचिंग ली और एकेडमी के लिए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए उनकी आर्थिक स्थिति जान कोचिंग ने उनकी फीस भी माफ कर दी.

आर्थिक तंगी के बावजूद अंसार ने पढ़ाई पर किया फोकस

Ansar Shaikh

आईएएस अंसार शेख (Ansar Shaikh) ने 275 में से 199 अंक प्राप्त किए. यूपीएससी साल 2016 में पहली बार परीक्षा में शामिल हुए. अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने 361वीं रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी का दर्जा हासिल किया. अंसार शेख भारत के सबसे कम उम्र वाले पहले आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने इस बारे में कहा कि, ‘मेरी सफलता में मेरे परिवार और दोस्तों की बड़ी भूमिका थी. यह मेरे भाई और दोस्तों के समर्थन के बिना संभव नहीं है. उन्होंने मुझे मानसिक और आर्थिक रूप से समर्थन दिया. मुझ पर उनके बहुत उपकार है.’

पहले ही प्रयास में अंसार ने पास की UPSC परीक्षा

Ansar Shaikh

अंसार शेख (Ansar Shaikh) लाखों लोगों के लिए एक उदाहरण है, जो अपने लक्ष्य को लेकर फोकस होते हैं. अंसार ने महज 21 साल की उम्र में यूपीएसीसी परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बने हैं. इन दिनों वह पश्चिम बंगाल में हैं. बंगाल में वह एडीएम के पद पर हैं. अंसार शेख भारत के युवा आईएएस अधिकारी हैं, यह उपलब्धि उनकी (Ansar Shaikh) यात्रा तक उनकी अद्वितीय प्रतिभा और अदम्य दृढ़ संकल्प का प्रमाण है. अंसार शेख ने कठिन सफर को पार कर लिया.

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश को रौंदने के लिए रोहित शर्मा ने तैयार किया खास प्लान, अक्षर – कुलदीप दोनों को दिखाया बाहर का रास्ता