Young Ias Officer Who Passed Upsc Exam In The First Attempt At The Age Of Just 22

UPSC: यूपीएससी क्रैक करना आसान काम नहीं है. हमारे बीच में ऐसे युवाओं की कमी नहीं जो एक नहीं बल्कि कई प्रयासों के बाद भी सफल नहीं हो पाते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनकी उम्र बहुत कम है और पहले प्रयास में ये सफलता हासिल कर लेते है. सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) में सफल होना कोई आसान बात नहीं है. देश भर के लाखों बच्चें हर साल इस परीक्षा की तैयारी करते हैं. लेकिन कुछ ही छात्र इस एग्जाम में सफल हो पाते हैं.

कई लोगों को तो इस परीक्षा को पास करने में कई अटेम्प्ट लग जाते हैं. तो कई छात्र कोचिंग करने के बाद भी एग्जाम क्लियर नहीं कर पाते हैं. लेकिन आज हम आपको बेहद कम उम्र के एक ऐसे अधिकारी की कहानी के बारे में बताएंगे जिन्होंने बहुत कम उम्र में और एक बार में ही सिविल सेवा की परीक्षा पास की है.

UPSC क्लियर कर IAS ऑफिसर बनी अनन्या सिंह

Ananya Singh

जी हाँ, हम बात कर रहे हैं अनन्या सिंह (Ananya Singh) की जो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से ताल्लुक रखने वाली सबसे कम उम्र की अधिकारी हैं. अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा (UPSC) को क्रैक कर सबको चौंका दिया. अनन्या सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा भी प्रयागराज से की थी. वह बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में तेज थी. 10वीं कक्षा में उन्हें 96 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे. वहीं 12वीं कक्षा में 98.25% नंबर लाकर उन्होंने अपने माता-पिता का नाम रोशन किया था. दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिविल परीक्षा में अपना ध्यान लगाया.

अनन्या ने एक बार में पास की परीक्षा

Ananya Singh

अनन्या सिंह (Ananya Singh) बचपन से ही पढ़ाई में होनहार थी. उन्होंने ग्रेजुएशन करने के दौरान ही यूपीएससी (UPSC) क्लियर  करने का मन बना लिया था. और तैयारी भी शुरू कर दी थी. अनन्या सिंह बचपन से ही आईएएस बनना चाहती थीं इसलिए उन्होंने अपने ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में ही सिविल परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. रणनीति और सही दिशा में प्रयास करने के चलते अनन्या (Ananya Singh) ने पहले ही प्रयास में यह परीक्षा पास कर ली. साल 2019 में उन्होंने पूरे भारत में 51वीं रैंक हासिल की थी.

बिना कोचिंग जाए पूरे देश में हासिल की 51वीं रैंक

Ananya Singh

एक शानदार दिमाग के अलावा वह लीडर और सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय हैं. इस उम्र में आईएएस बनने का मतलब है वह चीफ़ सेक्रेटरी कि पोस्ट तक जाएगी और जब अनन्या (Ananya Singh) इस पोस्ट तक पहुंचेगी तो सीधे पीएमओ को रिपोर्ट देंगी. यूपीएससी (UPSC) परीक्षा को क्लियर करने के लिए अनन्या सिंह ने सख्त मेहनत की थी. वह हर दिन कम से कम 8 घंटे तक पढ़ती रहती थी. बिना किसी कोचिंग जाए सिर्फ घर रहकर ही उन्होंने ये मुकाम हासिल किया था. ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद वह एक साल घर रही और घर से ही पढ़ाई की थी. जिसके चलते उन्हें घर पर पढ़ने का पूरा समय मिलता था.

बचपन से ही आईएएस बनने का सपना देखती थी अनन्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ananya singh (@ananya_ias001)

अनन्या (Ananya Singh) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके हजारों फॉलोअर्स हैं और वह अक्सर अपने फॉलोअर्स के लिए मनमोहक तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अनन्या के माता-पिता को अपनी बेटी पर गर्व हैं. तेज्ज दिमाग और होनहार व्यक्तित्व वाली अनन्या आज यूपीएससी (UPSC) पास करने के बाद देशभर में उनके परिवार का नाम रोशन कर रही हैं. और कई युवाओं को प्रेरणा देने का काम भी कर रही हैं.

यह भी पढ़ें : GOLD PRICE : तेजी से गिरे सोने के दाम, सिर्फ इतने हजार में 1 तोला गोल्ड आज ही ले आए घर, ताजा रेट जान उड़ जाएंगे होश