ना आंख, ना पैर, फिर भी यूट्यूबर स्टार बनी ये लड़की, करती है गजब की कुकिंग, बेसहारा लोगों के लिए है मिसाल

Bhumika : अगर दिल में जुनून और जज्बा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता हैं. कुछ भी असम्भव नहीं रहता हैं. और ऐसा ही कुछ कर दिखाया है कर्नाटक कि एक महिला भूमिका (Bhumika) ने. जो बिना देखे भी अपनी कला के माध्यम से हर किसी को अपना दीवाना बना रही हैं. उनके हौंसले इतने बड़े हैं कि उन्होंने हर असम्भव कार्य को सम्भव कर दिखाया हैं और इतना ही नहीं अपने कला से लाखों महिलाओं और लोगों के लिए प्रेरणा बनी हैं.

दृष्टिहीन होकर भी Bhumika बनी स्टार

Bhumika

जी हाँ हम बात कर रहे हैं कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण की एक दृष्टिबाधित महिला खाना बनाने को लेकर यूट्यूब चैनल शुरू करने वाली पहली महिला बनी है. बेंगलुरु ग्रामीण जिले के डोड्डाबल्लापुर शहर के सोमेश्वर में रहने वाली भूमिका (Bhumika) जो 40 वर्ष कि हैं. उन्होंने साल 2018 में आंखों की रोशनी खो दी थी.

हालाँकि फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी थी. अपने पति सुदर्शन और परिवार के सदस्यों का उन्हें सहयोग निरंतर मिलता रहा. भूमिका ने अपने जुनून को जारी रखने के लिए खाना बनाने को लेकर अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया है.

2018 में आंखों ने छोड़ा साथ

भूमिका (Bhumika) ने अपने जीवन की विकट समस्या के बारे में बताया कि साल 2010 में उनकी आंखों की समस्या हो गई थी. साल 2018 तक भूमिका की आंखों की रोशनी पूरी तरह से चली गई. उन्होंने बताया कि उन्हें दुर्लभ रोग हुआ था. जो 5 लाख लोगों में से सिर्फ एक ही को होता है. जीवन की नई कड़ी सच्चाई का सामना करना पड़ा. भूमिका (Bhumika) के करीब दो विकल्प बचे थे या तो अपने को कमरे की चारदीवारी तक सीमित रखे और अपने परिवार पर आश्रित रहें या चुनौती का सामना करें.

जीवन में नहीं मानी हार

Bhumika

भूमिका (Bhumika) ने दूसरे विकल्प का चयन किया. उनका परिवार भी उनके साथ खड़ा रहा. भूमिका ने कहा कि उन्हें विश्वास था कि वह इस दर्द को भूल सकती हैं. एक खुशहाल जीवन जी सकती हैं. लेकिन उन्हें ये भी पता था कि जब उन्होंने कुछ काम किया तो ऐसा ही होगा. बाद में वह अपने पति सुदर्शन और परिवार के सदस्यों की मदद से काम करने लगी.

निष्क्रियता के बावजूद सक्रिय स्थिरता का प्रशिक्षण दिया गया. उसी समय, व्यवसाय करने की इच्छा विकसित की. अपने सपने को साकार करने के लिए, भूमिका (Bhumika) ने एक कुकिंग चैनल की शुरुआत की. हालाँकि उस अंधेरे के बीच जो उसे आशा की एक किरण मिली वो उसका खाना बनाने को लेकर जो उत्साह था वही थी.

कुकिंग को बनाया अपना हथियार

खाना पकाना हमेशा से ही भूमिका (Bhumika) का जुनून रहा था. एक प्रेरित माध्यम है जहां वह खुद को अभिव्यक्त कर सकती है और अपने पाककला के माध्यम से भूमिका को खुशी मिल सकती थी. उनकी शैली कम से कम सामग्री के साथ भोजन तैयार करने पर केंद्रित है. जिससे उनकी रेसिपी विशेष रूप से कुंवारे लोगों और भागदौड़ वाले लोगों के बीच लोकप्रिय हैं. अपने मार्ग में आने वाले अवरोधों के बावजूद, उनकी (Bhumika) दृढ़ता ने उन्हें आगे बढ़ाया. जिससे वे स्वादिष्ट व्यंजन बनाने में सफल रहे. जिन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर अन्य का मार्ग प्रशस्त किया. आज वह सफल यूट्यूबर हैं. और उनके लाखों चाहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें : ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जो बदतमीजी करने में हैं अव्वल, हर समय दिखाती हैं पैसों का घमंड, खड़े-खड़े लोगों के उतार देती हैं कपड़े

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...