Ravindra Jadeja : रवींद्र जडेजा इन दिनों खबरों में छाए हुए हैं. चर्चा जोरों पर हैं कि वह चेन्नई सुपर किंग्स से अपना 12 साल का रिश्ता खत्म कर राजस्थान टीम में शामिल होने जा रहे हैं. अब मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि उन्होंने राजस्थान रॉयल्स में जाने की ट्रेड डील के पर अपने साइन कर दिए हैं. बता दें कि जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चेन्नई टीम के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का तीन बार खिताब जीता है. ऐसे में इतने सालों बाद उनका फ्रेंचाइजी से अगल होने फैंस के लिए भी किसी सदमे से कम नहीं है. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स का जडेजा को बाहर करने का कोई इरादा नहीं था.
धोनी Ravindra Jadeja को करना चाहते हैं CSK से बाहर?
दरअसल, जब आईपीएल 2025 खत्म होते ही संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स से अलग होने की खबर आई, तब सीएसके इकलौती टीम थी जो सैमसन को अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहती थी. फिर राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट ने चेन्नई सुपर किंग्स से ट्रेड को लेकर संपर्क किया. इस दौरान आरआर ने सीएसके को सैमसन के बदले एक खिलाड़ी की मांग ओर की. लेकिन सीएसके मैनेजमेंट ने राजस्थान रॉयल्स के ऑफर को ठुकरा दिया.
चेन्नई सुपर किंग्स रकम के बदले में संजू सैमसन को टीम में शामिल करना चाहती थी. लेकिन राजस्थान रॉयल्स जडेजा (Ravindra Jadeja) को हर हाल में अपनी टीम में लेना चाहती थी. अब वहां से शुरू हुई बातचीत इस नतीजे पर आ पहुंची है कि संजू सैमसन के बदले रवींद्र जडेजा और सैम कर्रन CSK से बाहर होकर राजस्थान रॉयल्स में जा सकते हैं. हालांकि अभी इस ट्रेड पर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
क्यों संजू को को टीम में शामिल करना चाहती है CSK?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, CSK मैनेजमेंट ही नहीं बल्कि एमएस धोनी भी संजू सैमसन को टीम में शामिल करने के लिए बेताब है. इतना कि अधिकारियों ने अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग के दौरान ही सैमसन से बातचीत की. बता दें कि धोनी लंबे समय से घुटनों के दर्द से जूझ रहे हैं और उनकी बढ़ती उम्र भी चेन्नई के भविष्य को चिंता में डाल रही है. लिहाजा, चेन्नई और माही टीम के लिए नए उत्तराधिकारी की तलाश में हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमएस धोनी ने साल 2022 में सीएसके की कप्तानी की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सौंपी थी, लेकिन जडेजा की अगुवाई में चेन्नई की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. इसलिए फिर से माही ने टीम की कमान संभाली.
ये भी पढ़िये: इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है CSK, IPL 2026 से पहले सामने आई लिस्ट
