Narendra-Modi-Birthday-Special-Program-Held

Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार 17 सितंबर को 74 साल के हो गए हैं. सार्वजनिक जीवन में उनका दशकों की जनसेवा का यह एक और गौरवमयी वर्ष है. पीएम मोदी का जन्मदिन पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वैसे तो उनकी जिम्मेदारी अन्य दिनों में होती है, लेकिन इस अवसर को भारतीय पार्टी सेवा पर्व के पखवाड़े के रूप में मना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के लिए जोर-शोर से जारी किए गए हैं. इस कार्यक्रम के लिए अजमेर के खादिम सैय्यद अफशान चिश्ती समेत अन्य मुजावरिन ने सभी परिचितों को लगभग मुकम्मल कर लिया है.

Narendra Modi के लिए अजमेर में विशेष भंडार

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन के खास मौके पर अजमेर में मुगल शाही अकबरी डेग भी पकाएगी. पीएम मोदी का नाम एक और रिकॉर्ड यह प्रतिष्ठित जायरीन के लिए बहुत खास माना जाता है. इस डेग में 4 हजार किलों के विशेष व्यंजन बनाए जाएंगे. यह सब आम जायरीन में रहेगा. ऐसा पहली बार होगा जब मशहूर सूफी ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर भारत के किसी प्रधानमंत्री का जन्मदिन इतने बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा.

दरगाह पर बनेगे 4000 किलों के व्यंजन

Narendra Modi

वहीं गुजरात के सूरत में कई लोगों ने 17 सितंबर को अपनी योजनाओं पर 10 से 100% तक छूट की घोषणा की है. इसमें होटल, बाजार, परिवहन सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में छूट लागू होगी. बीजेपी नेता पूर्णेश मोदी ने कहा, ‘हर साल पीएम मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन पर हमारे विधानसभा क्षेत्र में कुछ न कुछ सेवा कार्य किए जाते हैं. उस दिन को हम सेवा दिवस के रूप में बनाते हैं.’ लोग अलग-अलग होटल, रेस्तरां, सब्जी, आश्रम और बेकरी, कपड़ों के स्टोर शामिल हैं. विभिन्न दूकान से जुड़े अपन दूकान में 10% से लेकर 100% तक की छूट दे रहे हैं और यह चार दिन तक छूट दे रहे हैं.

सूरत में मिलेगी फ्री राइड और दुकानों पर छूट

Narendra Modi

वहीं ऑटो रिक्शा वाले भी अपने यात्रियों को फ्री सेवाएं दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर तमिलनाडु के चेन्नई में 13 साल की प्रेस्ली शकीना ने मोदी (Narendra Modi) की तस्वीरें बनाई हैं. खास बात यह है कि चित्र को बनाने में अनाज और दाल का उपयोग किया, जिसमें 12 घंटे का समय लगा है. वहीं उत्तरप्रदेश में वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर में भी मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन पर 74 किलो का लड्डू का भोग चढ़ाया गया है. सीएम योगी ने इस कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति भी दी थी. इसके साथ ही लोगों ने पूरा जोश दिखाया है.

यह भी पढ़ें : RCB से मिली हार के गुस्से से भड़क उठे थे एमएस धोनी, देखकर ड्रेसिंग रूम में थर-थर काँप रहे थे CSK के खिलाड़ी

"