Naresh-Tikait-Object-To-Stop-Water-For-Pak

Naresh Tikait : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कई सख्त कदम उठाए हैं। सरकार ने सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया है। वहीं अब सरकार के इस फैसले को भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने गलत बताया है।

उन्होंने कहा है कि सरकार को आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन सिंधु नदी संधि को रद्द कर पानी रोकने का फैसला गलत है।

Naresh Tikait ने पाकिस्तान का पानी रोकना बताया गलत

Naresh Tikait

सहारनपुर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत-पाकिस्तान के बीच जल विवाद पर यह बयान दिया है जो चर्चा का विषय बन गया है। पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल संधि को रद्द करने का फैसला लिया।

लेकिन नरेश टिकैत इस फैसले को सही नहीं बता रहे हैं। बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने कहा कि, ‘पहलगाम आतंकी हमले के लिए पूरे पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है।’

आतंकवाद पर सख्त कदम उठाने पर लगाया जोर

Naresh Tikait

नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने आगे कहा कि,

‘पाकिस्तान में कुछ लोग आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वहां की पूरी जनता गलत है। पाकिस्तान का पानी रोकना गलत है। किसान चाहे भारत का हो या पाकिस्तान का पानी रोकने पर उसे नुकसान होगा।’

उन्होंने कहा कि सरकार को आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए। लेकिन पानी रोकने का फैसला गलत है।

सरकार से की कार्रवाई की मांग

Naresh Tikait

पहलगाम की घटना पर दुख जताते हुए नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया इसकी निंदा कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरे देश को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहना चाहिए और सरकार को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

नरेश टिकैत (Naresh Tikait) कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हम सरकार के साथ हैं। आतंकवाद पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए। टिकैत (Naresh Tikait) ने कहा कि अब आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने का समय आ गया है।

नरेश ने उठाया सुरक्षा में चूक का मुद्दा

Naresh Tikait

इसके साथ ही नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सुरक्षा में चूक कैसे हुई? आतंकी कहां से आए? उन्होंने कहा कि सरकार भी दोषी है। सरकार ने सेना में कटौती की।

नरेश ने पहलगाम की घटना में शहीद हुए सभी लोगों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि वह पीड़ित परिवारों से मिलने का प्रयास करेंगे। हालांकि सरकार को इस मामले पर सख्त फैसला लेना चाहिए। इस समय देश में सभी धर्म एकजुट हैं। मुस्लिम समुदाय भी शर्मसार है।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया को वर्ल्ड कप दिलाने वाला हीरो बना फिक्सिंग का विलेन! 30 साल की उम्र में ही करियर हुआ तबाह!