Aniruddhacharya: प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं. हाल ही में महिलाओं को लेकर उनका एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. जिसके बाद उन्हें काफी विवादों का सामना करना पड़ा था. उन्होंने महिलाओं के लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर एक बयान दिया था, जिसके बाद लोग उन पर भड़क गए और उन्हें खूब खरी-खोटी भी सुनाई. तो चलिए इसी बीच आगे जानते हैं फिर अनिरुद्धाचार्य जी ने क्या कह दिया जिससे मच गया बवाल?
Aniruddhacharya ने दी सफाई
)
वायरल वीडियो 6 मिनट का है, बाज़ार में जो चल रहा है वो सिर्फ़ 30 सेकंड का है. अब बताइए 6 मिनट की बातचीत 30 सेकंड में कैसे हो सकती है। गाँव में आम बोलचाल की भाषा ‘मुँह मारना’ है. चलो मान लेते हैं कि मेरी भाषा ग़लत थी, लेकिन प्रेमानंद जी महाराज की बात सही थी. अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि “मेरा वीडियो अधूरा दिखाया गया, जिससे विवाद पैदा हुआ. अगर आप पूरा वीडियो देखेंगे तो मेरी बात स्पष्ट हो जाएगी. मैंने पुरुषों और महिलाओं दोनों से अच्छे चरित्र का होने को कहा था. गांव की भाषा में मैंने जो कुछ भी कहा उसका मतलब चरित्रहीनता है.”
Also Read…मेकअप आर्टिस्ट निकली कातिल, प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, फिर जो हुआ…….
सनातन धर्म को बदनाम किया जा रहा
#NDTVExclusive | 'गांव की आम भाषा में चरित्रहीनता को मुंह मारना ही कहा जाता है' कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से NDTV की Exclusive बातचीत
@ranveer_sh | #Aniruddhacharya pic.twitter.com/mf4giLZimP
— NDTV India (@ndtvindia) August 8, 2025
मीडिया से बात करते हुए कथावाचक अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) ने कहा कि सनातन धर्म को एक साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है. लिव-इन रिलेशनशिप को महिमामंडित क्यों किया जा रहा है? क्या मुँह पर मारना सभ्य भाषा है? मेरे शब्द सही निशाने पर लगे. मैं बिल्कुल पढ़ी-लिखी नहीं हूँ. सनातन में बेटियों को कभी दबाया नहीं गया. भारत में सारी बुराइयाँ मुगल काल में आईं.
अखिलेश की नाराज़गी के सवाल पर उन्होंने कहा, “उन्हें बताना चाहिए कि संत कैसे खुश रह सकते हैं. मेरी बातों का नहीं, संतों का विरोध हो रहा है. हम शास्त्रों की बात कर रहे हैं. जो मेरा विरोध करते हैं, उन्हें छांगुर बाबा के सत्संग में जाना चाहिए. रामभद्राचार्य और प्रेमानंद महाराज मेरे विरोधी नहीं हैं.”
बॉलीवुड पर सीधा निशाना
अनिरुद्धाचार्य ने अपने इंटरव्यू में कहा, ‘बॉलीवुड ने भगवान श्रीकृष्ण का अनादर नहीं किया’ कथावाचक ने फिल्म की प्रतिभा तुम करो तो रासलीला और कैरेक्टर ढीला. कहकर बॉलीवुड को घेरते हुए नजर आएं। उन्होंने कहा कि ये बॉलीवुड सितारे पान मसाला गुटखा का प्रचार क्यों करते हैं? हर दाने में केसर की ताकत होती है। सरकार को इन चीज़ों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। गुटखा का प्रचार कोई नहीं रोकेगा, लेकिन हम अपनी बात पर अड़े रहेंगे।
Also Read…गिल, जायसवाल, अभिषेक या संजू, एशिया कप 2025 में किसे मिलेगा ओपनिंग का मौका?