Dhanteras: धनतेरस के मौके पर सिर्फ धन और समृद्धि के लिए ही अचूक उपाय नहीं किए जाते हैं बल्कि दीर्घायु और स्वास्थ्य की भी कामना की जाती है. हिंदू शास्त्रों के अनुसार, इस दिन यमराज को दीपक दान करने से अकाल मृत्यु के भय को टाला जा सकता है। आइए तो आगे जानते हैं कि इस बार धनतेरस 2025 (Dhanteras) के मौके पर यम दीपम जलाने का अचूक उपाय कैसे करें और क्या है विधि-विधान?
1. यम दीपम जलाना
2. 13 दीपक जलाना
धनतेरस (Dhanteras) के दिन 13 दीपक जलाना भी बेहद शुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन 13 सरसों के दिए जलाकर उनमें कौड़ी डालनी चाहिए. इसके बाद घर के हर कोने में रख देना चाहिए. आधी रात में दीयों से कौड़ियां निकालकर घर के किसी कोने में चुपके से दबा देना चाहिए. धनतेरस के पर्व पर ये टोटका करने से घर से सारी नकरात्मक ऊर्जा चली जाती है और सुख-समृद्धि आती है.
3. धन्वंतरि पूजन और प्रार्थना
धनतेरस (Dhanteras) पर आयुर्वेद और चिकित्सा के देवता भगवान धन्वंतरि का जन्म हुआ था. इस दिन उनकी धन्वंतरि का पूजा करना शुभ माना जाता है. उनके पूजन से उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान प्राप्त होती है. बता दें कि पूजा के समयरोग मुक्ति के लिए ‘ॐ धन्वंतरये नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए.
5. धनतेरस की कथा
धनतेरस (Dhanteras) के दिन यमराज और राजा हेमा के पुत्र की कथा सुनने से अकाल मृत्यु का भय टल जाता है. शास्त्रों के अनुसार, शाम के समय पूजा के बाद पूरे परिवार को मिलकर यम कथा का पाठ या श्रवण करना चाहिए. मान्यता है कि, धनतेरस पर दीपदान करने और कथा सुनने से यमराज के प्रकोप से मुक्ति मिलती है.
ये भी पढ़िये : Diwali 2025 : धनतेरस, छोटी दिवाली, से लेकर भाई दूज तक…जानिए 5 दिन के त्योहारों की सही तारीख और मुहूर्त